मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
श्री परशोत्तम रूपाला ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया
डॉ. एल. मुरुगन ने मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय में बतौर राज्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला
प्रविष्टि तिथि:
08 JUL 2021 6:26PM by PIB Delhi
श्री परशोत्तम रूपाला ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह, श्री रूपाला का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।

डॉ. एल. मुरुगन ने भी मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्रालय में बतौर राज्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है।
कार्यभार संभालने के बाद श्री रूपाला ने मीडिया से बातचीत की एवं लक्ष्यबद्ध तरीके से मंत्रालय के कुशल कार्यसंचालन का आश्वासन भी दिया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री रूपाला ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की। इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव, अपर सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
एपीएस/एमजी
(रिलीज़ आईडी: 1733797)
आगंतुक पटल : 605
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English