वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के लिए सलाहकार परिषद की स्थापना

Posted On: 05 JUL 2021 9:11PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर एक परियोजना शुरू की है। यह कार्य क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्‍यूसीआई) को सौंपा गया है। ओएनडीसी का उद्देश्य किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म के स्वतंत्र ओपन नेटवर्क प्रोटोकॉल और ओपन स्पेसिफिकेशंस का उपयोग करते हुए ओपन सोर्स्‍ड पद्धति पर विकसित ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देना है। ओएनडीसी से पूरी मूल्य श्रृंखला को डिजिटाइज करने, परिचालन का मानकीकरण करने, आपूर्तिकर्ताओं के समावेशीकरण को बढ़ावा देने, लॉजिस्टिक्‍स में दक्षता हासिल करने और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य में सुधार होने की उम्मीद है।

ओएनडीसी को डिजाइन करने और उसे अपनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। सलाहकार परिषद के सदस्यों में नि‍म्‍नलिखित शामिल होंगे:

 

              I.        श्री आर. एस. शर्मा, सीईओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

            II.        श्री नंदन एम. नीलेकणि, इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष

           III.        श्री आदिल जैनुलभाई, अध्यक्ष, क्यूसीआई एवं क्षमता निर्माण आयोग

          IV.        सुश्री अंजलि बंसल, संस्थापक एवं अध्यक्ष, अवाना कैपिटल

           V.        श्री अरविंद गुप्ता, सह-संस्थापक एवं प्रमुख, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन

          VI.        श्री दिलीप अस्बे, एमडी एवं सीईओ, एनपीसीआई

         VII.        श्री सुरेश सेठी, एमडी एवं सीईओ, एनएसडीएल

       VIII.        श्री प्रवीण खंडेलवाल, महासचिव, सीएआईटी

          IX.        श्री कुमार राजगोपालन, सीईओ, आरएआई

 

अतिरिक्त सचिव (आईटीईसी), डीपीआईआईटी न ही सलाहकार परिषद के संयोजक होंगे।

 *****

 

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस



(Release ID: 1733005) Visitor Counter : 418


Read this release in: English , Urdu