कोयला मंत्रालय
सीएमपीडीआई और सीसीएल ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
01 JUL 2021 7:46PM by PIB Delhi
सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए आज सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची द्वारा एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओए से सीआईएल के लिए ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में शून्य स्तर (नेट जीरो) ऊर्जा कंपनी बनने के सन्दर्भ में नया मार्ग खुलेगा।
समझौता ज्ञापन पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (ई एंड एम) श्री ए.के. सिंह और सीसीएल के ई एंड एम विभाग के महाप्रबंधक श्री वी.के. सिंह ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर श्री एस के गोमस्ता, निदेशक (टी/सीआरडी/ईएस), सीएमपीडीआई और श्री मनोज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, आरआई-III, सीएमपीडीआई भी उपस्थित थे।

****
एमजी/एएम/जेके/एसएस
(Release ID: 1732186)