सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
बिहार के गया में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगजनों को कल सहायता और सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे
Posted On:
01 JUL 2021 7:32PM by PIB Delhi
बिहार के गया में 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' में कल ब्लॉक/पंचायत स्तर पर 1146 दिव्यांगजनों को एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कुल 2220 सहायता और सहायक उपकरण मुफ्त वितरित किए जाएंगे। शिविर का आयोजन एएलआईएमसीओ और जिला प्रशासन के सहयोग से विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी योजना के तहत किया जा रहा है।
कल उद्घाटन वितरण शिविर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर वर्चुअली शामिल होंगे। गया के सांसद श्री विजय कुमार अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 'व्यक्तिगत रूप से' समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
गया जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों को ब्लॉक स्तर पर मूल्यांकन शिविरों के दौरान पंजीकृत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। वितरित की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, चलने की छड़ी, रोलर्स, स्मार्ट केन्स, ब्रेल किट, ब्रेल केन्स, स़ी पी चेयर, एमएसआईईडी किट, एडीएल किट (कुष्ठ रोग के लिए), हारिंग एड्स, कृत्रिम अंग और कैलिपर आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग लिंक: https://youtu.be/R1aPkxDnQ4
***
एमजी/एएम/एके/एसएस
(Release ID: 1732143)
Visitor Counter : 303