पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अभी भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर पर बनी हुई है
Posted On:
25 JUN 2021 4:08PM by PIB Delhi
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र अनुसार:
(विज्ञप्ति जारी करने का समय: बुधवार 25 जून 2021, 13:00 आईएसटी)
समग्र भारत का मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन (मध्यान्ह):
- मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अभी भी समय 26° उत्तरी अक्षांश/ 70° पूर्वी देशांतर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुज़र रही है।
- पूर्वानुमान अवधि के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों तथा दिल्ली में आगे बढ़ने के लिए स्थितियाँ अनुकूल नहीं हैं।
- झारखण्ड और इससे सटे भागों पर मध्य क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फेयर) में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम अगले 3 दिनों तक इसी जगह के आसपास बना रहेगा। इसके प्रभाव से पूर्वी और इससे सटे मध्य भारत विशेष रूप से बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश, बादलों की तेज़ गर्जना होने और बिजली गिरने की आशंका भी है। 3 दिन बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
- पूर्वोत्तर भारत में दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के साथ नमी पर्याप्त मात्रा में पहुंच रही है जिसके कारण पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय में अगले 5 दिनों के दौरान जबकि अरूणाचल प्रदेश में अगले 3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है।
- निचले स्तर पर हवाओं के प्रभावी होने कारण केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश बढ़ने का अनुमान है। इन राज्यों में 27 से 29 जून, 2021 के बीच अधिकांश स्थानों पर बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इसके चलते बाहर काम करने वाले लोगों और मवेशियों के लिए खतरा हो सकता है।
(और अधिक जानकारी तथा ग्राफिक्स के लिए यहां क्लिक करें)
स्थान आधारित विशिष्ट मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए मौसम ऐप, कृषि-मौसम सलाह के लिए मेघदूत ऐप, और बिजली गिरने संबंधी चेतावनी जानने के लिए दामिनी ऐप डाउनलोड करें। जिलेवार मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी के लिए राज्यों के मौसम कार्यालय/क्षेत्रीय मौसम कार्यालय की वेबसाइट पर लोग ऑन करें।
*****
एमजी /एएम/डीटी/डीए
(Release ID: 1730380)
Visitor Counter : 228