वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने कोविड-19 के प्रभाव और उसमें कमी लाने वाले उपायों पर चर्चा करने के लिए उद्योग संघों के साथ बैठक की


भविष्य के लिए तैयारी करने का मतलब है कि हम पिछले अनुभवों से सीखते हैं और आज से ही उस जोखिम में कमी लाने की दिशा में काम करना शुरू कर देते हैं: श्री पीयूष गोयल

​​​​​​​भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार हो रहा है

Posted On: 01 JUN 2021 11:30PM by PIB Delhi

रेल और वाणिज्य एवं उद्योग व उपभोक्ता कार्य और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने आज उद्योग संघों के साथ बैठक की और कोविड-19 महामारी के कारण वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनकी तैयारियों की समीक्षा की।

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर हम सभी के लिए बहुत ही कठिन रही है। उन्होंने उद्योग जगत की सराहना करते हुए उनकी सक्रिय भूमिका के लिए कहा कि यह आपका लचीलापन और प्रतिबद्धता है जो ज्यादा मजबूती के साथ हम अपनी वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था जल्द ही कोविड के बाद सफलतापूर्वक वापस पटरी पर लौट आएगी।

मंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए आज की बैठक आने वाले दिनों के लिए एक रोडमैप तैयार करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी लहर ने हमें कुछ सिखाया है तो वह भविष्य के लिए तैयारी करना है, जिसका का मतलब है कि हम पिछले अनुभवों से सीखते हैं और आज से ही उस जोखिम को कम करने की दिशा में काम करना शुरू कर देते हैं।

श्री गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत सुधार देखने को मिल रहा है और वह पूर्व कोविड-19 के स्तर को पार करने की राह पर है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अवधि के दौरान एफडीआई अब तक सबसे ज्यादा रहा है क्योंकि वित्त वर्ष 2020-21 में हमारे पास एफडीआई 81.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है, जो वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 10% ज्यादा है। मई, 2021 में रेलवे ने अब तक का सबसे ज्यादा माल भाड़ा लोड किया है जो पिछले सर्वश्रेष्ठ मई, 2019 में 104.6 मीट्रिक टन की तुलना में 9.7% ज्यादा है। पिछले 9 महीनों से, रेलवे लगातार संबंधित महीनों में अब तक का सबसे ज्यादा माल ढुलाई कर रहा है। विदेश व्यापार की सकारात्मक प्रतिक्रिया के संदर्भ में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2021 में हुए निर्यात ने पूर्व कोविड-19 के आंकड़ों को पार कर लिया है। अप्रैल 2021 में व्यापारिक निर्यात 30.63 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है, जो कि अप्रैल 2019 की तुलना में लगभग 18% ज्यादा है। यहां तक कि मई 2021 में जब देश में कोविड-19 के दैनिक सक्रिय मामले अपने चरम पर थे, तब भी निर्यात ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

श्री गोयल ने कहा कि हाल के दिनों में, कोविड-19 मामलों में तेज गति से वृद्धि होने, लॉकडाउन, ऑक्सीजन की अनुपलब्धता, श्रमिकों का पलायन और श्रमिकों के बीच कोरोना वायरस के फैलने के कारण औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ। उद्योग संघों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पिछले अनुभवों से सीखे गए सबक का फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि हमें पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण करके भविष्य के प्रकोपों ​​​​के प्रति लचीलापन रुख अपनाने के बारे में सीखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने उद्योग संघों से कोविड-19 से प्रभावित बच्चों की मदद करने का आह्वान किया, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए एक संस्थागत तंत्र की स्थापना की जा सकती है। मंत्री ने उन्हें योजना में अनुकूलनशीलता और गतिशीलता को शामिल करने के लिए कहा।

श्री गोयल ने कहा कि हमें जीवन और आजीविका के बीच यथार्थ संतुलन स्थापित करना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के अलावा, मंत्री ने प्रवासी कामगारों को कार्यस्थल के निकट आवास प्रदान करने, दूरस्थ कार्य को प्रोत्साहित करने, सभी हितधारकों को मिशन मोड पर टीका लगाने और उद्योग संघों द्वारा उद्योग में लचीलापन लाने के लिए ज्ञान हस्तांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के संदर्भ में भी बात की।

श्री गोयल ने उद्योग संघों से विभिन्न उपायों को शामिल करते हुए कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए एक व्यापक चेक-लिस्ट तैयार करने का आह्वान किया। श्री गोयल ने किसी भी कार्योन्मुखी योजनाओं और सुझावों का स्वागत किया, जिन्हें विकास को गति देने के लिए शीघ्रता से लागू किया जा सकता है और उन्होंने सरकार द्वारा गतिरोधों और बाधाओं को समाप्त करने में पूर्ण समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डीपीआईआईटी और डीजीएफटी अपने हितधारकों की सहायता करने के लिए हेल्पलाइन चला रहे हैं।

इस बैठक में सीआईआई, फिक्की, एसोचैम, पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में अपने अनुभवों और तैयारियों को साझा किया। उन्होंने मानव जीवन के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव को कैसे कम किया जाए उसके बारे में अपने सुझावों को सामने रखा। प्रतिनिधियों ने इस बात का आश्वासन दिया कि भारतीय उद्योग जगत भविष्य में किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि उन्होंने पूरे देश के विभिन्न शहरों में कई कोविड-19 केंद्र स्थापित किए हैं और उन्होंने ऑक्सीजन के उत्पादन को भी कई गुना बढ़ा दिया है।

***

एमजी/एएम/एके/एसएस


(Release ID: 1723950) Visitor Counter : 119


Read this release in: English , Urdu