रक्षा मंत्रालय
मुंबई में किलर्स स्क्वाड्रन का वार्षिक पुरस्कार समारोह 2020-21 आयोजित
Posted On:
29 MAY 2021 7:56PM by PIB Delhi
दिसंबर 1971 में कराची में तबाही मचाने वाली मिसाइल बोट्स के मौजूदा अवतार 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन के जहाजों ने मुंबई डॉकयार्ड में दिनांक 28 मई 2021 को अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया। विशेषण 'किलर्स' नाम से पुकारे जाने वाले भारतीय नौसेना के यह आकर्षक एवं चुस्त जहाज़ ख़तरे का सामना सबसे पहले करते हैं तथा भारतीय नौसेना के 'पहले स्ट्राइक' हथियार हैं। यह जहाज़ 'हिट फर्स्ट एंड हिट हार्ड' के आदर्श वाक्य को अपनाते हैं। वास्तव में इन बहादुरों के वीर कृत्यों को मनाने के लिए हर साल दिनांक 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।
पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रीयर एडमिरल अतुल आनंद के नेतृत्व में मुंबई में तैनात योग्य जहाजों को ट्रॉफियां प्रदान की। कमांडर-इन-चीफ, जो स्वयं एक 'किलर' हैं, ने जहाजों से आह्वान किया कि वे आने वाले संभावित ख़तरे का मुकाबला करने के लिये तैयार रहें और जब भी ज़रूरत पड़े अपने गौरवशाली पूर्ववर्तियों से मिली सम्पन्न विरासत का अनुसरण करते हुए दुश्मन के बीच डर पैदा करने वाला प्रहार करने के लिए तैयार रहें।
***
एमजी/एएम/एबी/एसएस
(Release ID: 1722837)
Visitor Counter : 204