भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएस) और एसजीएस के पूर्ण नियंत्रण वाली इनोवेटिव रिटेल कान्सैप्टस प्राइवेट


 लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी के 64.3 प्रतिशत तक के अधिग्रहण को टाटा डिजिटल लिमिटेड द्वारा किए जाने को स्वीकृति दी

Posted On: 29 APR 2021 10:35AM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएस) और एसजीएस के पूर्ण नियंत्रण वाली इनोवेटिव रिटेल कान्सैप्टस प्राइवेट लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी के 64.3 प्रतिशत तक के अधिग्रहण को टाटा डिजिटल लिमिटेड द्वारा किए जाने को स्वीकृति दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में एक या अधिक श्रृंखलाओं में प्राथमिक और माध्यमिक अधिग्रहणों के संयोजन के माध्यम से (लेन-देन 1) एसजीएस की कुल शेयर पूंजी (पूर्ण विलय के आधार पर) का 64.3 प्रतिशत तक टाटा डिजिटल लिमिटेड (टीडीएल) द्वारा अधिग्रहण शामिल है। यह भी जानकारी दी गई है कि बाद में, एक अलग लेनदेन के माध्यम से, एसजीएस, इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (आईआरसी) (लेनदेन 2) पर एकमात्र नियंत्रण प्राप्त कर सकती है। लेनदेन 1 और लेनदेन 2 को सामूहिक रूप से प्रस्तावित संयोजन के रूप में जाना जाता है। प्रस्तावित संयोजन में टीडीएल के द्वारा एसजीएस की अधिकांश हिस्सेदारी और उस पर नियंत्रण शामिल है।

टीडीएल टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टाटा संस) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो टाटा संस समूह से संबंधित संस्थाओं की अंतिम होल्डिंग कंपनी है। वर्तमान में, टीडीएल  पहचान और पहुंच प्रबंधन, लायल्टी प्रोग्राम, प्रस्ताव और भुगतान से संबंधित प्रौद्योगिकी सेवाएं प्रदान करने से संबंधित कारोबार से जुड़ी है। टाटा संस समूह, अपनी समूह संस्थाओं के माध्यम से, व्यापार के क्षेत्र में, अन्य कार्यो के साथ: (ए) व्यापार से व्यापार (बी 2 बी) खाद्य और किराना, घरेलू उत्पादों और व्यक्तिगत और सौंदर्य देखभाल उत्पादों (प्रासंगिक उत्पाद) की भारत में बिक्री; (बी) उपभोक्ता को बिक्री (बी2सी) भारत में प्रासंगिक उत्पादों की बिक्री; और (ग) भारत में कुछ पैकेज्ड फूड और किराना उत्पादों का विनिर्माण और बिक्री करता है ।

एसजीएस को भारत के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है और यह Business.bigbasket.com के माध्यम से भारत में प्रासंगिक उत्पादों की ऑनलाइन बी2बी बिक्री करती है।

आईआरसी भारत के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है और यह भारत में प्रासंगिक उत्पादों की ऑनलाइन बी2सी बिक्री को अपनी वेबसाइट www.bigbasket.com और संबंधित मोबाइल एप्लीकेशनों के माध्यम से संचालित करती है।

सीसीआई  के विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।             

***

एमजी/एएम/एसएस
 



(Release ID: 1714808) Visitor Counter : 227


Read this release in: English