पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय

जम्मू एवं कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-थलग स्थानों पर आज भारी वर्षा की संभावना


जम्मू एवं कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर21 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना

राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर20 अप्रैल को बेहद तेज हवाओं (40 – 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति) के साथ धूल भरी / गरज के साथ आंधी की संभावना

Posted On: 20 APR 2021 2:20PM by PIB Delhi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार:

 

आल इंडिया इम्पैक्ट बेस्ड वेदर वार्निंग बुलेटिन

20 अप्रैल (दिन 1):पंजाब और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा की गति) के साथ; जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ; हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकनेऔर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ; उत्तर प्रदेश और केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकनेऔर तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ; छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम एवं मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम, तेलंगाना, लक्षद्वीप एवं तमिलनाडु, पुडुचेरीएवं कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकनेके साथगरज भरी आंधीकी संभावना।

  • जम्मू एवं कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षाकी संभावना।
  • राजस्थान के अलग-अलग स्थानों परतेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक की गति)के साथधूल / गरज भरी आंधीकी संभावना।

21 अप्रैल (दिन 2):उत्तराखंड में अलग-थलग स्थानों पर बिजलीचमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की गति) के साथ; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ; जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल एवंमाहे के अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकने और तेज़ हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ और पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम, तेलंगाना और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकनेके साथ गरज भरी आंधीकी संभावना।

  • जम्मू एवं कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

22 अप्रैल (दिन 3):जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, असम एवं मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा और केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ और विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भागों, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम और लक्षद्वीपमें अलग - अलग स्थानों पर बिजलीचमकनेके साथगरज भरी आंधीकी संभावना।

23 अप्रैल (दिन 4):हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भागों, ओडिशा और केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों परबिजली चमकनेऔर तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) और जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम एवं मेघालय और तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनम में अलग-अलग स्थानों पर बिजलीचमकने के साथ गरज भरी आंधीकी संभावना।

24 अप्रैल (दिन 5): हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भागों, ओडिशा और केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकनेऔर तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथऔर जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम एवं मेघालय और तटीय आंध्र प्रदेश एवं यनममें अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथगरज भरी आंधीकी संभावना।

 

(कृपया ग्राफिक्स में विस्तृत विवरण के लिए यहां क्लिक करें )

 

कृपया स्थान विशेष के लिए पूर्वानुमान एवं चेतावनी के लिए मौसम एप्प, एग्रोमेट परामर्श के लिए मेघदूत एप्प और बिजली गिरने संबंधी चेतावनी के लिए दामिनी एप्पडाउनलोड करें और जिलावार चेतावनी के लिए एमसी / आरएमसी की वेबसाइट देखें

*****

एमजी / एएम / आर
 



(Release ID: 1713021) Visitor Counter : 155


Read this release in: English , Bengali , Punjabi