रक्षा मंत्रालय

कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जोधपुर और जैसलमेर का दौरा किया

Posted On: 07 APR 2021 8:08PM by PIB Delhi

कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री जनरल नूरलान येरेमेबायेव ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर भारत की यात्रा की योजना के तहत जोधपुर और जैसलमेर का दौरा किया। दोनों देश वैश्विक आतंकवाद के खतरे से निपटने और शांति बनाए रखने के साझा हितों को साझा करते हैं।

कजाकिस्तान के माननीय रक्षा मंत्री 07 अप्रैल 2021 को जोधपुर पहुंचे। दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री और प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। सेना के कमांडर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत और कजाकिस्तान एक विशेष साझेदारी रखते हैं जो विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है। दोनों देश दुनिया में शांति और स्थिरता को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण साझा करते हैं।

रक्षा मंत्री जनरल नुरलान येरेमेबायेव की यात्रा से कजाकिस्तान और भारत के बीच सैन्य संपर्क और सहयोग में अधिक वृद्धि होगी।

***

एमजी/एएम/वीएस/एनके



(Release ID: 1710414) Visitor Counter : 205


Read this release in: English , Urdu