सूचना और प्रसारण मंत्रालय
फिल्म अभिनेता सुदीप होंगे आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि
इस वर्ष आईएफएफआई के पास स्वयं अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म होगा
Posted On:
15 JAN 2021 8:40PM by PIB Delhi
भारत का 51वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) पहली बार अपने स्वयं के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मास्टर क्लासेस और बातचीत (इन-कन्वर्जेशन) के सत्र दिखाए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ फिल्म महोत्सव में सभी वर्गों और भारतीय परिदृश्य पर बनी फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है। एक संवाददाता सम्मेलन में गोवा के मुख्य मंत्री श्री प्रमोद सावंत ने घोषणा करते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस फिल्म महोत्सव के उद्घाटन और समापन सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग देशभर के गणमान्य लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि, इस वर्ष 119 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनमें से 85 फिल्मों का आईएफएफआई में ही प्रीमियर होगा।
आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सुदीप नाम से लोकप्रिय मशहूर भारतीय फिल्म अभिनेता श्री सुदीप संजीव होंगे। एक अभिनेता होने के साथ-साथ सुदीप एक निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर, टेलीविज़न प्रस्तोता और गायक भी हैं। तेलुगु, हिन्दी और तमिल फिल्मों में काम करने के अलावा वह मुख्य रूप पर कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर भी पणजी, गोवा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में कल आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
फिल्म महोत्सव के दौरान भारतीय फिल्मी दुनिया के दिग्गज आइकन - भारत रत्न सत्यजीत रे के 100 वर्षों का जश्न भी मनाया जाएगा। फिल्म महोत्सव में ‘मेहरुनिसा’ मिड-फेस्ट का वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार फारुख जफ्फार हैं। फिल्म एक महिला के जिंदगीभर के सपनों की कहानी बताती है। फिल्म महोत्सव में उद्घाटन फिल्म के तौर पर दानिश फिल्मकार थॉमस विंटरबर्ग की ‘अनदर राउंड’ का प्रीमियर किया जाएगा। यह फिल्म ऑस्कर में डेनमार्क की तरफ से अधिकारिक रूप में अपना नामांकन पा चुकी है। फिल्म में कांस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने वाले मैड्स मिकलसन मुख्य किरदार में हैं। 51वें आईएफएफआई के समापन सत्र में कियोशी कुरोसावा की एतिहासिक ड्रामा ‘वाइफ ऑफ ए स्पाइ’ का प्रीमियर किया जाएगा।
इस वर्ष बांग्लादेश के ‘कंट्री इन फोकस’ होने के नाते, यह श्रेणी भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान के लिए होगी। इस श्रेणी में बांग्लादेश की 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, इनमें ‘रुप्सा नॉदिर बांके (रुप्सा नदी के शांत स्वभाव से बहने)’, ‘सिंसेयर्ली यॉर्स ढाका!’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
श्री सावंत ने कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड 19 महामारी की वजह से इस इस वर्ष यह फिल्म महोत्सव ऑनलाइन हो रहा है। ई-टिकटिंग, ई-शेड्यूलिंग और यहाँ तक कि महोत्सव का दैनिक कार्यक्रम ‘पीकॉक’ भी इस वर्ष ऑनलाइन होगा।
इस साल आईएफएफआई के भौतिक और वर्चुअल फॉर्मेट के लिए अलग-अलग पंजीकरण किए जा रहे हैं। दोनों ही प्रारुपों के लिए शुल्क भी अलग है। जिन लोगों की रुचि भौतिक और ओटीटी दोनों प्रारुपों के लिए है, उन्हें दोनों प्रारुपों के लिए अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा।
*****
एमजी/एएम/पीजी/एनके
(Release ID: 1709422)
Visitor Counter : 132