रक्षा मंत्रालय
सर्जन रियर एडमिरल आरती सरीन ने आईएनएचएस अश्विनी की कमान संभाली
प्रविष्टि तिथि:
31 JAN 2021 9:30PM by PIB Delhi
सर्जन रियर एडमिरल आरती सरीन ने 30 जनवरी, 2021 को एक औपचारिक परेड में सर्जन रियर एडमिरल शीला एस मथाई से भारतीय नौसेना के प्रमुख अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी की कमान संभाली है।
V6JT.jpg)
सर्जन रियर एडमिरल शीला एस मथाई ने पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय के कमान चिकित्सा अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
यह घटना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि दो महिला नौसेना अधिकारियों के बीच में पदभार संभालने की मिसाल कई सशस्त्र बलों में देखने को नहीं मिलती है।
******
एमजी/एएम/एन/एनके
(रिलीज़ आईडी: 1709318)
आगंतुक पटल : 201