रक्षा मंत्रालय
सर्जन वाइस एडमिरल नवीन चावला ने महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नेवी) के रूप में कार्यभार संभाला
Posted On:
28 JAN 2021 8:30PM by PIB Delhi
सर्जन वाइस एडमिरल नवीन चावला, वीएसएम ने 28 जनवरी 2021 को महानिदेशक चिकित्सा सेवा (नौसेना) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वर्तमान नियुक्ति पर कार्यभार संभालने से पहले, ध्वज अधिकारी, डीजीएएफएमएस के कार्यालय में महानिदेशक अस्पताल सेवा (एएफ) के पद पर नियुक्त थे।
सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के पूर्व छात्र को 17 दिसंबर 1983 को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में कमीशन प्रदान किया गया था। अपनी 37 वर्षों की सेवा के दौरान, फ्लैग ऑफिसर ने महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल), कमांड मेडिकल ऑफिसर, एचक्यूडब्ल्यूएनसी और कार्यकारी अधिकारी, आईएनएचएस अश्विनी जैसे कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित पदों पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें आईएनएचएस अश्विनी और आईएनएचएस संजीवनी नामक तीन सबसे बड़े भारतीय नौसेना अस्पतालों में से दो को कमांड करने का अनूठा गौरव प्राप्त है।
फ्लैग ऑफिसर ने पूर्वी बेड़े के फ्लीट चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों पर काम किया। वह एक प्रसिद्ध शिक्षक हैं और पैथोलॉजी के प्रोफेसर होने के अलावा महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में एमडी परीक्षक भी रह चुके हैं।
उनके समर्पण और सेवा भाव के लिए, ध्वज अधिकारी को 2015 में वीएसएम से अलंकृत किया गया था।
एमजी/एएम/एमकेएस/एनके
(Release ID: 1709294)
Visitor Counter : 149