वित्‍त मंत्रालय

आयकर विभाग ने हैदराबाद में छापेमारी की

प्रविष्टि तिथि: 31 MAR 2021 7:42PM by PIB Delhi

आयकर विभाग ने हैदराबाद शहर के उपनगरीय क्षेत्र यादगिरीगुट्टा और आसपास के क्षेत्रों में रियल स्टेट के व्यवसाय से जुड़े दो समूह पर छापे मारे हैं। यह दोनों समूह भूखंड की बिक्री और खरीद तथा अपार्टमेंट के निर्माण कार्य से जुड़े हैं।

छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं जिनमें हाथ से लिखे बहीखाते, समझौते इत्यादि शामिल हैं जो बेहिसाबी नकद लेनदेन की तरफ इशारा करते हैं। इन दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। इस दौरान विशिष्ट सॉफ्टवेयर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स पर मौजूद जानकारी को भी विभाग ने हासिल कर लिया है। यह समूह निर्धारित पंजीकृत मूल्य से ऊपर की राशि नकदी में लेते थे और ऐसे पैसों का उपयोग भूमि खरीद या इस तरह के अन्य आकस्मिक व्यवसायिक खर्चों पर किया जाता था।

छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान 11.88 करोड़ रूपए की बेहिसाबी नकदी और 1.93 करोड रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण जब्त किए गए हैं। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बीते 6 वर्षों में लगभग 700 करोड रुपए की बेहिसाबी नकदी के रूप में लेन देन के साक्ष्य मिले हैं, जो कि कर योग्य राशि है।

आगे की जांच जारी है।

 

एमजी /एएम/ डीटी


(रिलीज़ आईडी: 1708789) आगंतुक पटल : 318
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu