वित्त मंत्रालय
एफपीआई की कुछ खास तरह की ब्याज आय पर कर की रियायती दर को जारी रखने के बारे में स्पष्टीकरण
Posted On:
17 MAR 2021 7:07PM by PIB Delhi
आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) की धारा 115एडी में अन्य बातों के साथ एफपीआई की आय के कराधान के प्रावधान हैं। धारा 115एडी(1)(1) के शर्त नियम के अनुसार, धारा 194 एल डी में उल्लिखित ब्याज आय, 5 प्रतिशत की रियायती दर पर कर-योग्य होगी।
मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी रिपोर्टें आयीं हैं कि 5 प्रतिशतकी उक्त रियायती कर दर को वापस ले लिया गया है। इस संबंध में यह स्पष्ट किया गया है कि कराधान और अन्य कानून(रियायतऔर कुछ प्रावधानों के संशोधन) अधिनियम, 2020 के द्वारा धारा 115एडीमें संशोधन के बाद भी उक्त शर्त नियम में परिवर्तन नहीं हुआ है और अधिनियम की धारा 194 एल डी में उल्लिखित ब्याज आय पर 5 प्रतिशत की रियायती दर लागू रहेगी।
एमजी / एएम / जेके
(Release ID: 1708573)
Visitor Counter : 189