रक्षा मंत्रालय
दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में स्वर्णिम विजय मशाल
Posted On:
24 MAR 2021 7:07PM by PIB Delhi
वाइस एडमिरल ए. के. चावला, पीवीएसएम एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने 24 मार्च 2021 कोकोच्चि में नौसेना कमान के वार मेमोरियल में पारंपरिक सैन्य परंपरा के तहत'स्वर्णिम विजय मशाल' (विजय ज्योति) की। इस आयोजन में एसएनसी के पूर्व योद्धाओं, वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया।
इस 'विजय ज्वाला' का 50 लोगों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करते हुए औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। यह 'विजय ज्वाला',बांग्लादेश युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, देश के चार रक्षा कमानोंके लिए चारों दिशाओं में 2,500 कि.मी. की यात्रा करने के पश्चात 23 मार्च 2021 को कोच्चि पहुंची। यह ज्वाला,1971 के युद्ध का शामिल हुए युद्ध नायकों और उनके संबंधियों को सम्मानित करने वाले शहरों और गांवों की यात्रा करेगी।
युद्ध नायकों के लिए प्रतिष्ठा और सम्मान प्रकट करने के रूप में, यह'विजय ज्वाला' नजराक्कलमें रहने वाले सीएक्सजॉन, सीपीओ (सेवानिवृत्त) के घर का दौरा करेगी और इसके बाद करूमाल्लूर में टीके माइकल, एमसीईआरएII (सेवानिवृत्त), नौ सेना पदक (वीरता) के घर जाएगी। इसके बाद यह ज्वाला, 25 मार्च 2021 को एर्नाकुलम जिले के वरपुझा में रहने वाले माननीय उप लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त), वीएल पप्पाचन, नौ सेना मेडल (वीरता) के निवास स्थल पर जाएगी। इस टीम के साथ नेवी बैंड और सेरेमोनियल गार्ड भी शामिल होंगे।
एमजी/एएम/एके-
(Release ID: 1707687)
Visitor Counter : 157