नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और यमुना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने सिविल एविएशन सिक्योरिटी के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये

Posted On: 24 MAR 2021 8:16PM by PIB Delhi

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने सिविल एविएशन  सिक्योरिटी को लेकर समझौत पत्र (एलओए) पर आज नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये।  समझौता पत्र में जेवर, नोएडा में आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन सुरक्षा की जिम्मेदारियों और कार्यों के लिए प्रावधानों का उल्लेख किया गया है। समझौता पत्र पर बीसीएएस के उप महाप्रबंधक श्री अंकित गर्ग और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बीसीएएस के डीजी जयदीप प्रसाद, वाईआईएपीएल की सीओओ श्रीमती किरणजीत कौर जैन भी उपस्थित रहे।

समझौता पत्र में नागरिक उड्डयन सुरक्षा जिम्मेदारियों और कार्यों को निर्धारित किया गया है। यह नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा कार्यक्रम (एनसीएएसपी) के विभिन्न पहलुओं के कार्यान्वयन को लेकर नागरिक उड्डयन सुरक्षा के आवंटन को परिभाषित करता है।

हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका वाईआईएपीएल को दिया गया है, जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), उत्तर प्रदेश सरकार और ज्यूरिख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संयुक्त उपक्रम है।        

 

****

एमजी/एएम/वीएस 



(Release ID: 1707460) Visitor Counter : 207


Read this release in: English , Urdu