वित्‍त मंत्रालय

प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (प्रतिभूति को जारी और सूचीबद्ध करना) विनियम, 2021 पर परामर्श पत्र

Posted On: 10 MAR 2021 5:26PM by PIB Delhi

भारत में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफसी) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों को विकसित करने और विनियमित करने के लिए एक एकीकृत नियामक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की स्थापना की गयी है।

व्यापार करने में आसानी पर विशेष ध्यान देने के साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर आधारित एकविस्तृत और सुसंगत नियामक फ्रेमवर्क विकसित करने के प्रयास में, जारीकर्ताओं को वैश्विक पूंजी तक पहुंच की सुविधा के लिएआईएफएससीएने एक व्यापक फ्रेमवर्कको अधिनियमित करने का प्रस्ताव किया है। इस उद्देश्य के लिए, आईएफएससीएएक एकीकृत नियामक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव देता है, जिसमें (i) विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों को जारी और सूचीबद्ध करने तथा (ii) प्रारंभिक और निरंतर जानकारी देने से संबंधित आवश्यकताओं का उल्लेख किया गया है।

आईएफएससी में पूंजी बाजार; विशेष रूप से पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी), फिन-टेक, कॉर्पोरेट पुनर्गठन आदि के क्षेत्रों मेंअभिनव व्यापार मॉडल के वित्तपोषण का समर्थन करते हैं। इसे सुनिश्चित करने के लिए आईएफएससीएके प्रस्तावित फ्रेमवर्क में स्टार्ट-अप, लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) और विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी (एसपीएसी) द्वारा प्रतिभूतियों को जारी करने और सूचीबद्ध करने की सुविधा दी गयी है। इसके अलावा, ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने और सूचीबद्ध करने के लिए भी सक्षम फ्रेमवर्क का प्रस्ताव किया गया है, जिसमें ईएसजी और स्मार्ट-शहरों पर केंद्रित प्रतिभूतियों को भी शामिल किया गया है।

फिनटेक उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट में गिफ्ट (जीआईएफटी) सिटी में विश्व स्तरीयफिनटेक हब की स्थापना की घोषणा की गई है। आईएफएससीएद्वारा प्रस्तावित फ्रेमवर्क से उम्मीद है कि यह फिनटेकऔर अन्य स्टार्ट-अप कंपनियों को पूंजी जुटाने और सूचीबद्ध करने के लिए एक इकोसिस्टम प्रदान करेगा।

वैश्विक स्तर पर, परिसंपत्तियों या कंपनियों के अधिग्रहण के क्रम में आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनियां (एसपीएसी)एक महत्वपूर्ण संरचना बन गई हैं। विकसित होतेबाजार के साथ तालमेल रखने के लिएआईएफएससीए;आईएफएससीमें मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों में एसपीएसी की पूंजी जुटाने और सूचीबद्ध करने के लिए एक उपयुक्त फ्रेमवर्क का प्रस्ताव कर रहा है।

निवेशकों और ग्रीन बॉन्ड, सोशल बॉन्ड, स्थायी बॉन्ड और स्थायीत्व से जुड़े बॉन्ड जारी करने वालों के बीच के अंतर को कम करने में पूंजी बाज़ार की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए,आईएफएससीए का लक्ष्य गिफ्ट (जीआईएफटी) सिटी को स्थायी वित्त के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाना है। आईएफएससीए द्वारा प्रस्तावित फ्रेमवर्क से पर्यावरण, सामाजिक और शासन वित्तपोषण की जरूरतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

प्रस्तावित फ्रेमवर्क, जारीकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए पूंजी जुटानेऔर आईएफएससी में अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंजों में प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने कीसुविधा प्रदान करेगा।

आईएफएससीए(प्रतिभूति को जारी और सूचीबद्ध करना) विनियम,2021 के   मसौदे को आईएफएससीए की वेबसाइट https://ifsca.gov.in/PublicConsultationपर अपलोड किया गया है।

प्रस्तावित विनियमों पर आम लोगों की टिप्पणी और सुझाव31 मार्च, 2021तक भेजे जा सकते हैं।

 

एमजी / एएम / जेके


(Release ID: 1703972) Visitor Counter : 267


Read this release in: English , Urdu