शिक्षा मंत्रालय

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने छात्राओं के साथ बातचीत की


छात्रों को एनईपी 2020 का ब्रांड ऐम्बेसडर बनना चाहिए: श्री पोखरियाल

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जेएनवी लेह की पद्मा आंग्मो को ‘खुशियों की ब्रांड ऐम्बेसडर’ घोषित किया

Posted On: 08 MAR 2021 8:05PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से छात्राओं के साथ बात की। इस कार्यक्रम में देश भर के स्कूलों की छठी से बारहवीं कक्षाओं से चुनी गई छात्राओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण और उनकी राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर अपने विचार साझा किये। इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती अनिता करवाल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

केवी देहरादून से गार्गी, गुरुकुल ग्रामर स्कूल से अराधना बरुआ, जेएनवी मेहसाणा से ध्रुव पटेल, होली हार्ट्स एजुकेशनल अकैडमी, रायपुर से नाकिया मलक, केवी 2 नेवल बेस, कोच्चि से आर्य मनोज और जेएनवी लेह से पद्मा आंग्मो ने अपने जीवन के लक्ष्य, देश के लिए अपने सपने और तरीके जिससे वो राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें, साझा किये।  

छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री पोखरियाल ने कहा कि “अगर आप किसी पुरुष को शिक्षित करते हो, तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हो, अगर आप एक महिला को शिक्षित करते हो तो आप एक राष्ट्र को शिक्षित करते हो। शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है और जब एक बालिका को शिक्षित किया जाता है तो देश मजबूत बनते हैं। उन्होने आगे जोर दिया कि छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ब्रांड ऐम्बेसडर होना चाहिए। उन्होने साथ ही कहा कि एनईपी महिलाओं को सशक्त करेगी और अग्रिम पंक्ति में रहकर नेतृत्व करने के योग्य बनाएगी।

इस अवसर पर श्री पोखरियाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय, लेह की पद्मा आंग्मो को खुशियों की ब्रांड ऐम्बेसडर भी घोषित किया। छात्राओं के द्वारा देश सेवा की आकांक्षा और सपनों को व्यक्त करने की सराहना करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि भारत के युवा दिमाग दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने और उसे अपनी मेहनत और समर्पण से बेहतर जगह बनाने के लिए तैयार है। उन्होने साथ ही कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है।

केंद्रीय मंत्री ने युवा लड़कियों की आत्मनिर्भर बनने की आकांक्षाओं को सराहा और माना। उन्होने उन पर भरोसा जताया कि ये युवा लड़कियां देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

आज इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के द्वारा सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के द्वारा तैयार किए गए 3 ग्राफिक नावेल भी जारी किए। ये नावेल कक्षा 3 से 12 तक के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है, जो कि छात्रों के बीच 21वीं सदी के कौशल को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए गए हैं।

****

एमजी/एएम/एसएम/डीवी


(Release ID: 1703423) Visitor Counter : 167


Read this release in: English , Urdu