संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

स्पेक्ट्रम नीलामी : 2021 – बोली राशि 1 दिन में 77,000 करोड़ रुपये से अधिक हुई


उद्योग जगत के हित मुख्य रूप से 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में उम्मीद से अधिक

700 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए कोई बोली नहीं

Posted On: 01 MAR 2021 7:17PM by PIB Delhi

आवेदन आमंत्रित करने की सूचना (एनआईए) के आधार पर, 700 मेगाहर्ट्ज 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी आज 10 बजे सुबह शुरू हुई। शाम 6 बजे तक चार चरण में बोलियाँ लगाई गयीं। कल एक या दो चरण और होने की उम्मीद है।

नीलामी में तीन बोलीदाता- भारती एयरटेल लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम भाग ले रहे हैं।

स्पेक्ट्रम के मूल्य, जिसके लिए अनंतिम विजेता बोलियां 77,146 करोड़ रुपये की हैं। यह बोली-पूर्व के अनुमान, 45,000 करोड़ रुपये से काफी अधिक हो गया है।

मात्रा और देय राशि का बोलीदाता-वार विवरण नीलामी के समापन के बाद उपलब्ध होगा।

ई-नीलामी, एक साथ कई दौर की आरोही नीलामी (एसएमआरए)  पद्धति पर आधारित है। सभी बैंड में उपलब्ध स्पेक्ट्रम को एक साथ सभी लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों (एलएसए) में नीलामी के लिए रखा गया है।

800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज  बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए बोली लग चुकी है। प्रतिभागियों ने 700 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में बोली नहीं लगाई।

कुल 2308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, नीलामी के लिए रखी गयी है, जिसमें से अब तक 849.20 मेगाहर्ट्ज के लिए बोलियां लग चुकी हैं। 700 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम को छोड़कर, यह नीलामी के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम का लगभग 60 प्रतिशत है। 2016 की स्पेक्ट्रम नीलामी में,  जिसमें कुल 7 बोलीदाता थे, नीलामी के लिए रखे गए कुल स्पेक्ट्रम की तुलना में बेचा गया स्पेक्ट्रम, मात्रा के आधार पर 41 प्रतिशत और मूल्य के आधार पर 12 प्रतिशत था। 2021 स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ये आंकड़े, 3 प्रतिभागियों के साथ क्रमशः 37 प्रतिशत और 19 प्रतिशत हैं।

सफल बोलीदाताओं को सौंपा जाने वाला स्पेक्ट्रम 20 वर्षों के लिए मान्य होगा।

700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में, बोली लगाने वालों को अंतिम भुगतान राशि का 25 प्रतिशत, अग्रिम भुगतान के रूप में देना होगा। शेष बैंड में, बोली लगाने वालों को अंतिम बोली राशि के 50 प्रतिशत का  भुगतान अग्रिम तौर पर करना होगा। शेष राशि (अग्रिम भुगतान के बाद) 2 साल की मोहलत के बाद 16 समान वार्षिक किश्तों में देय होगी।

नीलामी कल सुबह फिर शुरू होगी और कल ही इसके समापन की उम्मीद है।

***

एमजी/एएम/जेके/डीवी



(Release ID: 1701860) Visitor Counter : 220


Read this release in: English , Urdu