रक्षा मंत्रालय

रीयर एडमिरल संजय शर्मा ने नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) के एडमिरल सुपरिटेंडेंट के रूप में पदभार संभाला

Posted On: 26 FEB 2021 6:48PM by PIB Delhi

रीयर एडमिरल संजय शर्मा ने दिनांक 26 फरवरी 2021 को रीयर एडमिरल दीपक बंसल, वीएसएम से एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) का पदभार संभाला। कार्यभार संभालने से पहले रीयर एडमिरल शर्मा ने 'द अननोअन वर्कर' के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की । 

रीयर एडमिरल संजय शर्मा को दिनांक 01 अगस्त 1986 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया था। इस नियुक्ति से पहले फ्लैग ऑफिसर एकीकृत रक्षा मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल प्रोग्राम और विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर तैनात रहे हैं ।

अब तक इस पद पर रहे रीयर एडमिरल दीपक बंसल, जिन्होंने एनएसआरवाई में शीर्ष स्तर पर 14 महीने गुज़ारे, अब एकीकृत रक्षा मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय, नौसेना में असिस्टेन्ट चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (एयर मटेरियल) का कार्यभार संभालेंगे ।

एमजी/एएम/एबी/डीसी 
 

 



(Release ID: 1701279) Visitor Counter : 191


Read this release in: English , Urdu