रक्षा मंत्रालय
रीयर एडमिरल एस वेंकट रमन ने गोवा में नेवल वॉर कॉलेज का कार्यभार संभाला
Posted On:
26 FEB 2021 6:17PM by PIB Delhi
रीयर एडमिरल एस. वेंकट रमन, वीएसएम ने शुक्रवार को गोवा में भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित नेवल वॉर कॉलेज की कमान संभाली। एडमिरल ने नौसेना की शीर्ष प्रशिक्षण संस्था का कार्यभार रीयर एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एवीएसएम, एनएम से ग्रहण किया। नेवल वॉर कॉलेज सामरिक एवं रणनीतिक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा योजना, रणनीतिक और सामरिक विषयों पर विदेशी प्रतिभागियों समेत वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करता है।
रीयर एडमिरल वेंकट रमन, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं। उनको दिनांक 01 जनवरी 1990 को नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया, रियर एडमिरल संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञ है और उन्होंने भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों पर विभिन्न नियुक्तियों को संभाला है। समुद्र में उनके कार्यकाल में स्टील्थ फ्रिगेट तबर की कमान शामिल है। गोवा में कमान संभालने से पहले रीयर एडमिरल नौसेना मुख्यालय में नौसेना आसूचना निदेशालय का नेतृत्व कर रहे थे।
उन्होंने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट से मास्टर्स इन मैनेजमेंट स्टडीज के अलावा मास्टर्स इन डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज सहित कई पोस्ट ग्रेजुएट स्टडी प्रोग्राम पूरे किए हैं।
*******
एमजी/एएम/एबी/डीसी
(Release ID: 1701278)
Visitor Counter : 229