रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना और आईआईटी दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Posted On:
10 FEB 2021 6:41PM by PIB Delhi
पानी की सतह के नीचे काम करने वाली नौसैनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों के क्षेत्र में अनुसंधान के विषय पर भारतीय नौसेना एवं आईआईटी के बीच सम्बन्धों को आगे ले जाते हुए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह संबंध 1970 के दशक से बने हैं और तभी से आईआईटी दिल्ली में सेंटर फॉर एप्लाइड रिसर्च इन इलेक्ट्रॉनिक्स (केयर) द्वारा पानी की सतह के भीतर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नौसेना के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकियों का विकास किया गया है। आईआईटी दिल्ली में किए गए इस शोध ने भारतीय नौसेना द्वारा की गई तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय नौसेना प्रमुख प्रौद्योगिकी चालित परियोजनाओं के विकास का प्रयास आईआईटी दिल्ली के माध्यम से करती है।
एमजी/एएम/एबी/डीवी
(Release ID: 1697001)
Visitor Counter : 189