पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की नई वेबसाइट पर परियोजना विकास प्रकोष्ठ के तहत निवेशक कॉर्नर का शुभारंभ

प्रविष्टि तिथि: 09 FEB 2021 8:41PM by PIB Delhi

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की नई वेबसाइट पर परियोजना विकास प्रकोष्ठ (पीडीसी) के तहत निवेशक कॉर्नर का शुभारंभ किया।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने मंत्रालय की पीडीसी टीम के लिए निवेशकों के हित को प्रबंधित करने के साधन के रूप में, निवेश योग्य क्षेत्रों और अवसरों में निवेश के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नवनिर्मित वेबपेज पर इस खण्ड को समर्पित करने की पहल की है। पीडीसी के साथ पंजीकरण करने पर, निवेशक नए निवेश के मामले में वरीयता क्षेत्र में निवेश करने की अपनी योजनाओं को इंगित कर सकते हैं; और किसी भी मुद्दे/चुनौती के समाधान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इससे निवेशक समुदाय की पहुँच मंत्रालय तक हो सकेगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/Gallery/PhotoGallery/2021/Feb/H2021020995863.JPG

निवेशक कॉर्नर मंत्रालय को निवेशानुकूल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के परियोजना विकास प्रकोष्ठों (पीडीसी) को प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाएगा, जो निवेश योग्य परियोजनाओं के आधार के लिए निवेशकों का समर्थन करता है और भारत सरकार और राज्य सरकारों की हितधारक एजेंसियों के साथ मुद्दों के समन्वय में सहायता करता है।

***

एमजी/एएम/एसएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1696994) आगंतुक पटल : 253
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu