रक्षा मंत्रालय

आईएएफ़-एचएएल के ई-पोर्टल का प्रचालन आरंभ

Posted On: 05 FEB 2021 6:12PM by PIB Delhi

भारतीय वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने एक साझा ई-पोर्टल का एयरो इंडिया 2021 के दौरान प्रचालन प्रारम्भ किया गया, जो अंतर-सांगठनिक सूचना साझा प्रणाली (आईओआईएस) का अंग है।

इस ई-पोर्टल की मदद से दीर्घ अवधि की योजनाओं को अनुकूल बनाने और मरम्मत तथा संपूर्ण देखभाल के चरण में लगने वाले समय को कम करने में मदद मिलेगी। यह दो संस्थानों के बीच आंकड़ों के सुरक्षित और व्यवस्थित हस्तांतरण की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यह टास्क के अनुकूलन में मदद करेगा और इससे उत्पादकता से जुड़ी दक्षता में वृद्धि होगी तथा आईएएफ के लिए कल पुर्जों की उपलब्धता को भी प्रभावी बनाएगा। यह निर्धारित कार्यों को अंतिम रूप देने के समय में भी कमी लाएगा और मरम्मत में आने वाली लागत से जुड़ी बजट प्रक्रियाओं को भी तेज़ करेगा।

इस पहल का शुभारंभ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने एच ए एल के अध्यक्ष और उप वायु सेना प्रमुख (डीसीएएस) तथा एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मेंटेनेंस कमांड (एओसी-इन-सी एमसी) की उपस्थिति में किया। पहल का स्वागत करते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि यह पहल दोनों संगठनों की क्षमता को एक मजबूत आधार देगा और भारतीय वायु सेना के युद्ध प्रणाली की उपयोगिता को बढ़ावा देगा। यह आईएएफ़ और एचएएल के बीच बेहतर समन्वय, उन्नत पारदर्शिता और त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा।

एचएएल के मुख्य महाप्रबंधक आर माधवन ने कहा कि सेवा उपयोगकर्ता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया यह पोर्टल वास्तविक समय में सूचनाओं के साझा करने की उपयोगिता का लाभ लेने में लंबे समय के लिए उपयोगी होगा। इससे एचएएल में जारी मरम्मत की स्थिति को देखा जा सकेगा, आईएएफ़ के ऑर्डर पर आने वाले खर्चों की तत्काल सूचना उपलब्ध हो सकेगी और जिन एयर क्राफ्ट की मरम्मत जारी है उनके लिए आपूर्ति की स्थिति और उसमें किए जाने वाले मरम्मत के संबंध में सूचनाएँ उपलब्ध होंगी।

****

एमजी/एएम/डीटी/डीए



(Release ID: 1695761) Visitor Counter : 104


Read this release in: English , Urdu