रक्षा मंत्रालय
एचएएल ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक को पांच एएलएच एमके III सौंपे
Posted On:
05 FEB 2021 4:51PM by PIB Delhi
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने दिनांक 5 फरवरी, 2021 को बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन येहलंका में चल रहे एयरो इंडिया 2021 के दौरान अपने 16 एएलएच अनुबंध के भाग के तौर पर भारतीय नौसेना को तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके III और भारतीय तटरक्षक को दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) सौंपे हैं । ये हेलीकॉप्टर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री आर माधवन ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री के नटराजन को सौंपे ।
एएलएच ने कुल मिलाकर 3,00,000 घंटे के करीब उड़ान भरी है और बहुमुखी संचालन में अपनी क्षमता साबित की है। एएलएच एमके III में अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और शक्तिशाली शक्ति इंजन लगा हुआ है । अनुबंध में मौजूदा एएलएच एमके III के साथ 19 प्रमुख प्रणालियों जिसमें एडीएस-बी आउट के साथ आईएफएफ एमकेXII एंड एटीसी एक्सपीडीआर, वी/यूएचएफ संचार प्रणाली, ट्रैफिक अलर्ट और कॉलिज़न अवॉइडेंस (टीसीएएस-I), एसएआर होमर प्रणाली, ऑटोमैटिक डिप्लॉयबल इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर (एडीईएलटी), लाउड हैलर, रेडियो अल्टीमीटर, रेस्क्यू बास्केट, मेडिकल इंटेंसिव केअर युनिट (एमाईसीयू), आईएडीएस प्रणाली, एएफसीएस, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली (एसएसडीवीआर), ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एआईएस), हाई इंटेंसिटी सर्च लाइट (एचआईएसएल), प्रेशर रिफ्यूलिंग सिस्टम, कंट्रोल ग्रिप्स, ईओ पीओडी आरईवी III, सर्विलांस रडार सिस्टम एवं 12.7 एमएम गन सिस्टम का एकीकरण शामिल है।
****
एमजी/एएम/एबी/एसएस
(Release ID: 1695652)
Visitor Counter : 276