गृह मंत्रालय

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के दूसरे सीसीटीएनएस हैकथॉन और साइबर चैलेंज2020-21का उद्घाटन


गृह मंत्रालयमोबाइल ऐप:- "लॉकेट नीयरेस्ट पुलिस स्टेशन" लॉन्च किया गया

Posted On: 03 FEB 2021 7:50PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के दूसरे सीसीटीएनएस हैकथॉन और साइबर चैलेंज 2020-21 का उद्घाटन समारोह आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया । केंद्रीय गृह सचिवने समारोह की अध्यक्षता की । दूसरा सीसीटीएनएस हैकथॉन और साइबर चैलेंज2020-21पुलिस कर्मियों के विश्लेषण और समझ को बढ़ाने तथा उसको गहरा करने के लिएहै । यह हैकाथॉन मार्च 2020 में संपन्न हुए हैकथॉन एंड साइबर चैलेंज कीनिरंतरता में है । पुलिस अधिकारी, विशेष रूप से अत्याधुनिक स्तर केअशिकारी, शिक्षा, उद्योग, छात्रों और अन्यों को इस कार्यक्रम में भाग लेनेके लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि मौजूदा आईटी ऍप्लिकेशन्स में सुधारकरने में मदद मिल सके और साथ ही सीसीटीएनएस पारितंत्र में सुधार के लिए नएआईटी ऍप्लिकेशन्स की पहचान करने में मदद मिल सके ।

समारोह के दौरान मोबाइल ऐप:- "लॉकेट नीयरेस्ट पुलिस स्टेशन"भी लॉन्च किया गया था । यह ऐप विशेष रूप से किसी भी आपात स्थिति के दौरानमहिला यात्रियों, अंतरराज्यीय यात्रियों, घरेलू और विदेशी पर्यटकों आदिसहित विभिन्न उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा एवं इसमें 112 डायल करने की सुविधाभी है। इसे गृह मंत्रालय (एमएचए) के digitalpolice.gov.inमास्टर पुलिस पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है ।

इससे एनसीआरबी द्वारा प्रदान की जा रही अन्य केंद्रीय नागरिकसेवाओं जैसे "मिसिंग पर्सन सर्च", "जेनरेट व्हीकल एनओसी", "घोषित अपराधियोंकी जानकारी" तथा राज्य नागरिक पुलिस पोर्टल्स द्वारा प्रदान की जा रहीविभिन्न प्रकार की अन्य सेवाएं शामिल होंगी । यह किसी नागरिक तक पुलिस कीपहुंच में सुधार की दिशा में एक और कदम है ।

उद्घाटन समारोह में एनसीआरबी के निदेशक एवं गृह मंत्रालय औरएनसीआरबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, साथ ही राज्यों/ केंद्र शासितप्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और ऑनलाइन मंच के माध्यम से विभिन्न अन्यप्रतिभागी भी मौजूद थे ।



एमजी /एएम/एबी


(Release ID: 1694940) Visitor Counter : 337


Read this release in: English , Urdu