स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

राज्य स्वास्थ्य योजनाओं के साथ आयुष्मान भारत योजना का विलय

Posted On: 02 FEB 2021 7:04PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्य सभा मे कहा कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस समय यह देश के 32 राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही है। स्कीम के डिजाइन के अनुसार, एबी-पीएमजेएवाई कार्यान्वित करने वाले राज्य/संघ राज्य क्षेत्र अपनी लागत पर एबी-पीएमजेएवाई के अनुरूप अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाएं प्रचालित कर सकते हैं। इस व्यवस्था के तहत, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्वास्थ्य लाभ पैकेजों, साझा आईटी मंच और पीएमजेएवाई के पैनलबद्ध अस्पताल नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

इस योजना का निधियन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा किया जाता है। पूर्वोत्तर राज्यों और हिमालयी राज्यों तथा विधानमंडल वाले संघ राज्य क्षेत्रों को छोड़कर, सभी राज्यों के लिए केंद्र और राज्य के योगदान का अनुपात 60:40 है। पूर्वोत्तर राज्य और हिमालयी राज्यों के लिए, यह अनुपात 90:10 है। ऐसे संघ राज्य क्षेत्र, जहां विधानमंडल नहीं है, प्रीमियम का केंद्रीय अंशदान 100% है।

19,506 करोड़ रुपए लागत की 1.57 करोड़ अस्पताल भर्तियों को एबी-पीएमजेएवाई के अंतर्गत प्राधिकृत किया गया है। इनमें कुछेक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा विस्तारित लाभार्थी आधार के अनुरूप उपयोग डाटा शामिल है। प्राधिकृत अस्पताल भर्ती का स्पेशलिटी-वार ब्यौरा अनुलग्नक में है। राज्य स्वास्थ्य स्कीमों से तुलना के लिए कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।

संख्या और धनराशि के अनुसार अस्पताल भर्तियों का स्पेशलिटी-वार ब्यौरा

स्पेशलिटी

प्राधिकृत अस्पताल भर्ती (संख्या)

प्राधिकृत अस्पताल भर्ती (करोड़ रुपए में धनराशि)

बर्न्स मैनेजमेंट

15655

67

कार्डियोलॉजी

296375

1479

कार्डियो-थोरासिस वैस्कुलर सर्जरी

84346

850

डायग्नोस्टिक्स

363905

96

इमरजेंसी रूम पैकेज्स

191487

108

जनरल सर्जरी

1716386

1707

इनफेक्टियस डिज़ीज

811679

214

इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी

5778

44

मेडिकल मैनेजमेंट

3833011

2193

मेंटल डिसऑर्डर्स पैकेज्स

10682

9

मल्टीपल स्पेशलिटीज़

472516

2084

न्यू-नेटल केयर

229645

567

न्यूरोसर्जरी

87081

408

ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी

1154482

1124

ओंकोलॉजी

1024425

1674

ऑफ्थल्मोलॉजी

688016

544

ओरल एंड मैक्सीलोफेशियल सर्जरी

186839

62

ऑर्गन ट्रांसप्लांट्स

128

0.2

ऑर्थोपेडियक

569804

1546

ओथोरिनोलेरियंगोलॉजी (ईएनटी)

115969

155

पेडियाट्रिक मेडिकल मैनेजमेंट

254738

480

पेडियाट्रिक सर्जरी

26919

91

प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी

6997

22

पॉलीट्रामा

20519

79

अनस्पेसिफाइड सर्जिकल पैकेज्स

1381

3

यूरोलॉजी

356570

670

 

 

******

एमवी /एस जे



(Release ID: 1694524) Visitor Counter : 380


Read this release in: English