रक्षा मंत्रालय

राष्ट्रपति ने विंग कमांडर बिभू दत्ता एसके जेनामनी फ्लाइंग (पायलट) को वायु सेना पदक (वीरता) प्रदान किए

Posted On: 25 JAN 2021 11:05PM by PIB Delhi

विंग कमांडर विभू दत्ता एसके जेनामनी फ्लाइंग (पायलट) फ्रंटलाइन एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर यूनिट के फ्लाइट कमांडर के रूप में तैनात है। यह टुकड़ी रायपुर और जगदलपुर में एंटी नक्सल टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के ऑपरेशन त्रिवेणी का संचालन करती है।

10 फरवरी 2020 को जगदलपुर में डेट कमांडर के रूप में काम करते हुए, उन्हें पामेड के पास एक लाइव एनकाउंटर साइट से गोली लगे कर्मी को बचो का संदेश प्राप्त हुआ। उन्होंने तत्काल दो हेलीकॉप्टर को मिशन के लिए तैयार किया और एनएटीआरओ के कमरे में लैंडिंग साइट का विश्लेषण किया, साथ ही यूएवी क्षेत्र के ओवरफ्लाइंड क्षेत्र की लाइव फीड ली। वर्तमान लैंडिंग स्थल पर उच्च खतरे को देखते हुए, उन्होंने एक वैकल्पिक लैंडिंग साइट की पहचान की और तुरंत उड़ान भर लिए। साइट पर पहुंचने पर, उन्होंने कॉम्बैट एयर पैट्रोल (सीएपी) विमान को निर्देश दिया कि किसी भी खतरे को भांपन के लिए तीव्रता से स्कैन करें। वहां पर हरी झंडी मिलने पर उन्होंने समुचित खतरे, अवरोधों और हवाओं को देखते हुए एक सुरक्षित दिशा में उतरने की पहल की। हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद पहियों पर रोशनी रखी गई क्योंकि मुख्य पहिए जमीन में धंस गए थे। इसके बाद शीध्र बचाव का काम शुरू किया गया और 8 हताहतों का बाहर निकाला गया जिसमें 2 एमआर और 01 नक्सल के शव थे।

हेलीकॉप्टर को लैंड कराते हुए उन्हें सीएपी विमान से एक इनपुट मिला कि उनके हेलीकॉप्टर के 1 किमी के दूरी पर 20-30 अज्ञात व्यक्ति हैं जो उनके तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर को अज्ञात व्यक्तियों और नक्सलियों की मौजूदगी वाले स्थान से सुरक्षित दिशा में ले गए। दोनों हेलीकॉप्टर सुरक्षित जगदलपुर में लैंड हो गए।

असाधारण साहस दिखाने, एक बहुत ही विकट युद्ध क्षेत्र में अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को नजरअंदाज करने के लिए विंग कमांडर बिभू दत्ता एसके जेनामनी को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है।

image001ZX9I.jpg
 

****

एमजी/एएम/ए


(Release ID: 1692877) Visitor Counter : 134


Read this release in: English , Urdu