रक्षा मंत्रालय

अंडमान-निकोबार कमान ने ट्राई-सर्विसेज पैरा जंपिंग एंड फ्रीफॉल स्काईडाइविंग प्रशिक्षण कोर्स का संचालन किया

प्रविष्टि तिथि: 22 JAN 2021 7:34PM by PIB Delhi

अंडमान-निकोबार कमान ने वायु सेना स्टेशन कार निकोबार में पहली बार ट्राई-सर्विसेज पैरा जंपिंग एंड फ्रीफॉल स्काईडाइविंग प्रशिक्षण कोर्स आयोजित करके एक और उपलब्धि हासिल की है। इस कोर्स का संचालन भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता था जो भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को प्रशिक्षित करता था।

भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रतिभागियों के साथ संयुक्त पैरा जंपिंग एंड स्काईडाइविंग कोर्स के दौरान मह 4 दिनों की छोटी अवधि में कुल 267 जंप किए गए और कुल 31 लोगों ने बेसिक एवं एडवांस्‍ड कोर्स को पूरा किया। बेसिक कोर्स के प्रतिभागियों ने पैरा विंग हासिल किया। युद्ध के दौरान संयुक्त कौशल एवं परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिहाज से यह कोर्स  कमान के लिए काफी सफल और ऐतिहासिक महत्व रहा।

*****

एमजी/एएम/एसकेसी


(रिलीज़ आईडी: 1691802) आगंतुक पटल : 175
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu