पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्यप्रदेश के बैतूल में ओएनजीसी की दो कल्याणकारी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई
Posted On:
18 JAN 2021 5:54PM by PIB Delhi
अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने और भारत को आत्मानिर्भर बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लोगों के कल्याण के लिए ऊर्जा महारत्न कंपनी ओएनजीसी द्वारा समर्थित दो परियोजनाओं को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा आज शुरू की गई। मंत्री ने भारत भारती शिक्षा समिति में किसानों के लिए एक छात्रावास-सह-प्रशिक्षण सुविधा का आधारशिला भी रखा। उन्होंने बैतूल में गरीब परिवारों को सौर चूल्हों के वितरण का भी शुभारंभ किया, जिसे सौर गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है।
करीब 90 लाख रुपये के निवेश कर ओएनजीसी ने आईआईटी बॉम्बे ने सौर चूल्हा का डिजाइन कराया है। मंत्री ने जिले के गरीब परिवारों को 86 सोलर पीवी कुक-स्टोव वितरित किए: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में बाथा ग्राम पंचायत के घरों में 74 और जामठी गांव के स्कूल में 12 चूल्हों को वितरित किया गया। सभी लाभार्थी समाज के गरीब और वंचित वर्ग के थे।
लगभग तीन करोड़ रुपये के निवेश से बनाए जा रहे टू-फ्लोर (जी + 1) हॉस्टल-कम-ट्रेनिंग सुविधा का उपयोग गरीब किसानों को जैविक खेती में प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा। भारत भारती शिक्षा समिति के परिसर में 3.45 एकड़ भूमि पर संरचना का निर्माण किया जा रहा है। ओएनजीसी के इस कल्याण परियोजना से लगभग 15,000 से 20,000 गरीब किसान लाभान्वित होंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सुविधा की आधारशिला रखी।
****
एमजी/एएम/ए
(Release ID: 1691156)
Visitor Counter : 149