भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने टोटल एसई द्वारा अपनी सहायक कंपनी टोटल रिन्यूएबल्स एसएएस के माध्यम से अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 11 JAN 2021 8:12PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत आज टोटल एसई (टोटल/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा अपनी सहायक कंपनी टोटल रिन्यूएबल्स एसएएस के माध्यम से अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टोटल रिन्यूवेबल्स एसएएस के माध्यम से टोटल एसई द्वारा एजीईएल, जो अडानी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा है में छोटी हिस्सेदारी के लिए निवेश किया जायेगा।

टोटल एसई, टोटल समूह पर स्वामित्व की अंतिम इकाई है। टोटल एसई (अपनी सहायक और सहयोगी कंपनियों के साथ) (टोटल ग्रुप) तेल और गैस उद्योग के हर क्षेत्र में संचालन के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय एकीकृत ऊर्जा उत्पादक है। टोटल समूह नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली उत्पादन क्षेत्रों में भी व्यवसाय करता है।

एजीईएलभारत में निगमित एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है, जो बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेडमें सूचीबद्ध है। एजीईएलभारत में नवीकरणीय ऊर्जा (यानी सौर और पवन ऊर्जा) के माध्यम से बिजली उत्पादन करती है। एजीईएल सौर पार्कों के विकास काभी व्यवसाय करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

***

एमजी/एएम/एसके/डीसी


(Release ID: 1687922) Visitor Counter : 170


Read this release in: English , Urdu