वित्‍त मंत्रालय

आयकर विभाग ने कोलकाता में तलाशी अभियान चलाया

Posted On: 31 DEC 2020 7:55PM by PIB Delhi

आयकर विभाग ने इस्पात के विनिर्माण और व्यापार, मार्बल व पत्थर, खाद्यान्न आदि के व्यापार से जुड़े कोलकाता के दो समूहों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया और जब्ती की कार्रवाई की।

तलाशी अभियान के दौरान फर्जी शेयर पूंजी/ असुरक्षित कर्ज लेने के लिए उपयोग की जा रहीं विभिन्न शेल कंपनियों से जुड़े साक्ष्य, भंडार में विसंगतियों और बहीखातों से इतर नकद लेनदेन का खुलासा हुआ है। समूहों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अघोषित पैसे को वापस लाने के लिए पेपर/ शेल कंपनियों का उपयोग किया। इस दौरान अभी तक 38 करोड़ रुपये के अतिरिक्त भंडार सहित कुल 178 करोड़ रुपये की छिपी आय का खुलासा हुआ है।

तलाशी अभियान के क्रम में 1 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.42 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए जा चुके हैं।

इस मामले में आगे की जांच जारी है।

****

एमजी/एएम/एमपी/डीसी


(Release ID: 1685323) Visitor Counter : 169


Read this release in: English , Urdu , Bengali