स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के आपातकालीन इस्तेमाल पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक


1 जनवरी 2021 को फिर बैठक

Posted On: 30 DEC 2020 8:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसीएस) ने फाइजर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के वैक्सीन के इमरजेंसी यूज अथॉराइजेशन (ईयूए) के अनुरोध पर विचार करने के लिए आज दोपहर बाद बैठक की।

इस दौरान फाइजर की तरफ से और समय को लेकर अनुरोध किया गया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत अतिरिक्त डेटा और सूचनाओं का सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने विश्लेषण किया।

अतिरिक्त डेटा और सूचनाओं का विश्लेषण जारी है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी इस विषय पर 1 जनवरी 2021 को फिर बैठक करेगी।

 

***

एमजी/एएम/वीएस/डीसी



(Release ID: 1685050) Visitor Counter : 139


Read this release in: English , Urdu