श्रम और रोजगार मंत्रालय

कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- नवंबर-2020

Posted On: 18 DEC 2020 9:43PM by PIB Delhi

नवंबर, 2020 के महीने के लिए कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (आधार: 1986-87 = 100) और क्रमशः 8-8 अंक बढ़कर 1060 (एक हजार साठ) और 1065 (एक हजार पैंसठ) पर पहुंच गया है। कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के सामान्य सूचकांक में वृद्धि के लिए प्रमुख योगदान भोजन (+) 5.54 अंक का, मुख्य रूप से अरहर दाल, सरसों तेल, प्याज, बकरी मांस, आलू आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण था।

विभिन्न राज्यों के सूचकांक में भिन्नता है। कृषि मजदूरों के मामले में, 19 राज्यों में 1 से 18 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। केरल में यह स्थिर रहा। 1260 अंकों के साथ तमिलनाडु राज्य सबसे ऊपर है जबकि 831 अंकों के साथ हिमाचल प्रदेश राज्य सबसे नीचे है।

राज्यों के बीच, कृषि मजदूरों और ग्रामीण मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या में अधिकतम वृद्धि का अनुभव मुख्य रूप से तमिलनाडु और त्रिपुरा राज्य (+18 अंक प्रत्येक) द्वारा दाल, बकरी मांस, सूखी मछली, प्याज, सूखी मिर्च, फल और सब्जियों आदि के दामों में वृद्धि के कारण किया गया।

सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के आधार पर मुद्रास्फीति की दर को इंगित करते हुए अक्टूबर से  2020 में क्रमशः 6.59% और 6.45% से नवंबर में 2020 तक घटकर 6.00% और 5.86% तक पहुंच गई। सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2020 में क्रमशः (+) 6.88% और (+) 7.06% रही।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001NSVD.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002MY6K.jpeg

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या (सामान्य और समूह-वार)

समूह

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

 

अक्टूबर 2020

नवबंर 2020

अक्टूबर 2020

नवंबर 2020

सामान्य सूचकांक

1052

1060

1057

1065

भोजन

1017

1025

1022

1031

पान, सुपारीआदि

1708

1724

1721

1735

ईंधन और बिजली

1094

1097

1089

1092

वस्त्र, बिस्तर और जूते-चप्प्पल

1016

1019

1038

1041

विविध

1051

1058

1055

1062

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035FRL.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0044QCB.jpeg

नवीनतम सूचकांक के बारे में बताते हुए श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष गंगवार ने  कहा, “सीपीआई-एएल और आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति 6% और 5.86% तक गिर गई है, जिसका ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की आय पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

श्रम ब्यूरो के महानिदेशक श्री डीपीएस नेगी ने सूचकांक जारी करते हुए कहा, "गेहूं-अटा, हरी मिर्च, अदरक, मुर्गी, गुड़, बाजरा, ताजा-मछली, मिट्टी का तेल और सब्जियां आदि की कीमतों में गिरावट के कारण सीपीआई-एएल और आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2020 के दौरान कम हो गई है।"

दिसंबर, 2020 के लिए सीपीआई- एएल और आरएल 20 जनवरी, 2021 को जारी किया जाएगा।

*****

एमजी/एएम/वीएस/एसके

 



(Release ID: 1682025) Visitor Counter : 204


Read this release in: English , Urdu