रक्षा मंत्रालय
वायु सेना प्रमुख का दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र का दौरा
Posted On:
12 NOV 2020 8:50PM by PIB Delhi
वायु सेना प्रमुख (सीएएस), एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने 12 नवंबर 20 को दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में ठिकानों का दौरा किया। वायुसेना प्रमुख के यहां पहुंचने पर उनकी अगवानी एयर वेस्टर्न कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिमी एयर कमान, एयर मार्शल एसके घोटिया ने की।
वायु सेना स्टेशन डीसा में, वायुसेना प्रमुख ने बुनियादी ढांचे की विकास परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्हें पहले चरण की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसे 20 अक्टूबर को ही सरकार की मंजूरी मिली है। पहले चरण में रनवे, टैक्सी ट्रैक, पक्की सड़कों और अन्य परिचालन संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण को शामिल किया गया है। वायु सेना प्रमुख ने परियोजना के परिचालन के महत्व को रेखांकित किया और आवश्यक कार्य सेवाओं की करीबी निगरानी रखने और उन्हें तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
बाद में दिन में वायुसेना प्रमुख ने वायु सेना स्टेशन वडोदरा का दौरा किया और स्टेशन की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। स्टेशन के कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करते रहें और उच्च स्तर की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करें।
एमजी/ एएम/ केजे
(Release ID: 1672624)
Visitor Counter : 149