नागरिक उड्डयन मंत्रालय

घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन 24 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि (23: 59 बजे) से बंद

प्रविष्टि तिथि: 23 MAR 2020 4:49PM by PIB Delhi

घरेलू व्यावसायिक विमान कंपनियों का परिचालन बंद हो जाएगा, जो 24 मार्च, 2020 को मध्यरात्रि (23:59 बजे) से प्रभावी होगा।

विमान कंपनियों को अपने परिचालन की योजना तैयार करनी होगी ताकि विमान 24 मार्च 2020 को मध्यरात्रि (23:59 बजे) से पहले अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं।

केवल कार्गो ले जाने वाले जहाजों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

एएम/जेके/एसके-


(रिलीज़ आईडी: 1607794) आगंतुक पटल : 327
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Bengali