संघ लोक सेवा आयोग
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) स्थगित
प्रविष्टि तिथि:
20 MAR 2020 4:38PM by PIB Delhi
नोवेल कोरना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, सावधानीपूर्ण उपाय के रूप में संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के उम्मीदवारों के 23 मार्च, 2020 से 3 अप्रैल, 2020 तक होने वाले व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की नई तारीखों की सूचना यथासमय दी जाएगी।
****
एएम/आईपीएस/डीके-6347
(रिलीज़ आईडी: 1607364)
आगंतुक पटल : 357
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English