स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कैबिनेट सचिव ने सीओवीआईडी19 पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की



नागरिकों को सिंगापुर की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी

प्रविष्टि तिथि: 22 FEB 2020 2:43PM by PIB Delhi

कैबिनेट सचिव ने आज नई दिल्ली में नोवेल कोरोना वायरस (सीओवीआईडी19) के प्रबंधन के संबंध में राज्यों/संघ शासित प्रदेशों की स्थिति, तैयारियों और उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, नागरिक उड्डयन, रक्षा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिवों, एएफएमएस के महानिदेशक, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आव्रजन ब्यूरो, आईटीबीपी और सेना के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

एक विस्तृत समीक्षा के बाद, सर्व व्यापक जांच की पूर्व सलाह के अतिरिक्त अब काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाली उड़ानों के लिए भी हवाई अड्डों पर व्यापक जांच की योजना बनाई जा रही है।

पहले जारी की गई यात्रा सलाह के अलावा अब नागरिकों को सिंगापुर की गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है।

अब तक, 21,805 यात्रियों को सामुदायिक निगरानी के अंतर्गत लाया गया है। इसके अलावा, 3,97,152 हवाई यात्रियों और समुद्री बंदरगाहों पर 9,695 यात्रियों की जांच की गई है।

***

एस.शुक्ला/एएम/एसएस/डीसी– 5890  


(रिलीज़ आईडी: 1604036) आगंतुक पटल : 321
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English