रक्षा मंत्रालय
रियर एडमिरल पुरुवीर दास, नौसेना मेडल ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गुजरात नौसेना क्षेत्र (एफओजीएनए) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
प्रविष्टि तिथि:
11 FEB 2020 5:26PM by PIB Delhi
रियर एडमिरल पुरुवीर दास, नौसेना मेडल ने कल (10 फरवरी 20 को) मुख्यालय गुजरात, दमण और दीव नौसेना क्षेत्र में आयोजित औपचारिक परेड में रियर एडमिरल संजय रॉय, विशिष्ट सेवा मेडल से चौथे फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में कार्यभार संभाला।
रियर एडमिरल पुरुवीर दास एनडीए के पूर्व छात्र हैं। अपने 30 वर्ष के करियर में, उन्होंने अनेक विशेषज्ञ, स्टाफ और परिचालन पदों पर कार्य किया है। उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों कोझीकोड, कोरा, शिवालिक और विमानवाहक पोत विक्रमादित्य की कमान भी संभाली है।
नौसेना सीमावर्ती राज्य गुजरात को इसकी रणनीतिक स्थिति, विशाल समुद्र तट और भारत के लिए आर्थिक महत्व के कारण बहुत अधिक प्राथमिकता देती है। एफओजीएनए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान गुजरात, दमन और दीव नौसेना क्षेत्र में सभी नौसेना परिचालनों के लिए जिम्मेदार हैं।
4PN6.jpeg)
***
एस.शुक्ला/एएम/आईपीएस/सीएस-5690
(रिलीज़ आईडी: 1602834)
आगंतुक पटल : 307