रक्षा मंत्रालय

जनरल बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ नियुक्‍त किए गए

प्रविष्टि तिथि: 30 DEC 2019 9:19PM by PIB Delhi

सरकार ने जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (सीडीएस) नियुक्‍त करने का निर्णय लिया है, जो 31 दिसंबर, 2019 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक मान्‍य  होगा। इसके साथ ही 31 दिसंबर, 2019 से जनरल बिपिन रावत का सेवा विस्‍तार करने का निर्णय लिया गया है और सीडीएस के पद पर बने रहने की तिथि तक यह प्रभावी रहेगा।

जनरल बिपिन रावत दिसंबर 1978 में भारतीय सेना से जुड़े थे और वर्तमान में वह सेना प्रमुख के तौर पर कार्यरत हैं। जनरल बिपिन रावत 01 जनवरी, 2017 से ही सेना प्रमुख हैं।

जनरल बिपिन रावत को पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम एवं वीएसएम से सम्‍मानित किया गया है। वह सुप्रीम कमांडर के एडीसी हैं।       

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/वाईबी-5094  

 


(रिलीज़ आईडी: 1598281) आगंतुक पटल : 303
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu