सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय

2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी के अनुमान


चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्थिर मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत आंकी गई

Posted On: 29 NOV 2019 5:30PM by PIB Delhi

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय के राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने चालू वित्‍त वर्ष यानी 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान स्थिर मूल्यों (2011-12) और वर्तमान मूल्यों दोनों पर ही जारी कर दिए हैं। इन अनुमानों से जुड़ी मुख्‍य बातों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

 

स्थिर मूल्‍यों (2011-12) पर अनुमान

चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में स्थिर मूल्‍यों (2011-12) पर जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्‍पाद 35.99 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह 34.43 लाख करोड़ रुपये आंका गया था। इस तरह यह वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान 4.5 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर को दर्शाता है। चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में स्थिर मूल्‍यों (2011-12) पर तिमाही जीवीए यानी सकल मूल्‍य वर्धित (बुनियादी मूल्‍य) 33.16 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह 31.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह मूल या बुनियादी मूल्‍यों पर वास्‍तविक जीवीए वृद्धि दर पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर को दर्शाता है।

जिन आर्थिक गतिविधियों ने वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही तुलना में वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 4.3 फीसदी से ज्‍यादा की वृद्धि दर दर्ज की है, उनमें व्‍यापारहोटलपरिवहनसंचार एवं प्रसारण से जुड़ी सेवाएं’, वित्‍तीय, अचल संपत्‍ति एवं प्रोफेशनल सेवाएं और लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएंशामिल हैं। इस दौरान कृषि,  वानिकी एवं मत्‍स्‍य पालन’, खनन एवं उत्‍खनन’, ‘विनिर्माण, विद्युतगैसजलापूर्ति एवं अन्‍य उपयोगी सेवाओंऔर निर्माणकी वृद्धि दर क्रमश: 2.1, 0.1, (-)1.0, 3.6 और 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।

कृषि, वानिकी एवं मत्‍स्‍य पालन

वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में मूल या बुनियादी मूल्‍यों पर इस सेक्‍टर से संबंधित तिमाही जीवीए की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि यह वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 4.9 प्रतिशत थी। कृषि,  वानिकी एवं मत्‍स्‍य पालन सेक्‍टर के कुल जीवीए में फल-सब्जियों सहित फसलों की हिस्‍सेदारी लगभग 43 प्रतिशत, पशुधन की हिस्‍सेदारी 39 प्रतिशत और वानिकी एवं मत्‍स्‍य पालन की हिस्‍सेदारी 18 प्रतिशत आंकी गई।

खनन एवं उत्‍खनन  

वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में मूल या बुनियादी मूल्‍यों पर इस सेक्‍टर से संबंधित तिमाही जीवीए की वृद्धि दर 0.1 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि यह वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में (-) 2.2 प्रतिशत थी। खनन सेक्‍टर के महत्‍वपूर्ण संकेतकों अर्थात कोयला, कच्‍चा तेल एवं प्राकृतिक गैस के उत्‍पादन और आईआईपी खनन ने वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान क्रमश: (-) 10.3, (-) 5.1, (-) 2.5 और (-) 1.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के दौरान ये दरें क्रमश: 6.2, (-) 4.4, (-) 2.0 तथा 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई थीं।

विनिर्माण

वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बुनियादी मूल्‍यों पर इस सेक्‍टर से संबंधित तिमाही जीवीए की वृद्धि दर (-) 1.0 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि यह वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 6.9 प्रतिशत थी। आईआईपी विनिर्माण ने वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान (-) 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही के दौरान यह दर 5.6 प्रतिशत आंकी गई थी।

विद्युतगैसजलापूर्ति एवं अन्‍य उपयोगी सेवाओं

वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में मूल या बुनियादी मूल्‍यों पर इस सेक्‍टर से संबंधित तिमाही जीवीए की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि यह वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत थी। इस सेक्‍टर के महत्‍वपूर्ण संकेतक अर्थात विद्युत आईआईपी ने वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत रही थी।

निर्माण

वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बुनियादी मूल्‍यों पर इस सेक्‍टर से संबंधित तिमाही जीवीए की वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि यह वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 8.5 प्रतिशत थी। निर्माण क्षेत्र के महत्‍वपूर्ण संकेतकों यथा सीमेंट उत्‍पादन और तैयार इस्‍पात की खपत ने वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में क्रमश: 0.3 तथा 3.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में ये दरें क्रमश: 12.5 तथा 9.9 प्रतिशत दर्ज की गई थीं।

वर्तमान मूल्‍यों पर अनुमान

चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वर्तमान मूल्‍यों पर जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्‍पाद 49.64 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह 46.79 लाख करोड़ रुपये आंका गया था। इस तरह यह वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान 6.1 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर को दर्शाता है। चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में वर्तमान मूल्‍यों पर तिमाही जीवीए यानी सकल मूल्‍य वर्धित (बुनियादी मूल्‍य) 45.09 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्‍त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में यह 42.42 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह मूल या बुनियादी मूल्‍यों पर वास्‍तविक जीवीए वृद्धि दर पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर को दर्शाता है। वित्‍त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान विभिन्‍न सेक्‍टरों में वृद्धि दरें इस तरह रहीं : कृषि,  वानिकी एवं मत्‍स्‍य पालन (7.4 प्रतिशत), खनन एवं उत्‍खनन (-4.4 प्रतिशत), ‘विनिर्माण (-1.1 प्रतिशत), विद्युतगैसजलापूर्ति एवं अन्‍य उपयोगी सेवाओं(2.3 प्रतिशत)निर्माण(4.2 प्रतिशत), व्‍यापारहोटलपरिवहन एवं संचार(6.1 प्रतिशत), वित्‍तीय, अचल संपत्‍ति एवं प्रोफेशनल सेवाएं (6.5 प्रतिशत) और लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएं(17.1 प्रतिशत)

वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीवीए और व्यय से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाने के लिए अंग्रेजी का अनुलग्नक यहां क्लिक करें

***

आरकेमीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/वाईबी-4545

 


(Release ID: 1594688) Visitor Counter : 134


Read this release in: English