कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केंद्र सरकार का आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद को बंद करने का आदेश, लिक्विडैटर नियुक्त
Posted On:
29 NOV 2019 7:15PM by PIB Delhi
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग की केंद्रीय सहकारी समिति के पंजीयक ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद को बंद करने का आदेश पारित किया है। इस इस उद्देश्य के लिए एमएससीएस अधिनियम, 2002 (एवं उसके अंतर्गत निरुपित नियमों) के तहत आज एक लिक्विडैटर नियुक्त किया है।
आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, दूसरा तल, 14 विद्या विहार कॉलोनी, होटल फॉर्चून लैंडमार्क, उस्मानपुरा, अहमदाबाद – 380013 , गुजरात को अपने सदस्यों/जमाकर्ताओं के धन का निजी लाभ के लिए दुरूपयोग करने, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं करने और सहकारिता सिद्धांतों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
आर.के.मीणा/आरएनमीणा/एएम/आरके-4494
(Release ID: 1594321)