रेल मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर भारतीय रेल द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ की अगुवाई की


भारतीय रेल के सभी कार्यालयों और प्रमुख स्‍टेशनों में राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया गया


देशभर के सभी ज़ोनल रेलवे कार्यालयों में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित की गई

Posted On: 31 OCT 2019 4:21PM by PIB Delhi

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्‍ट्रीय अखंडता और राष्‍ट्र के प्रति उनकी सेवा को ध्‍यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने आज राष्‍ट्रीय एकता दिवस मनाया, जिसमें उसके सभी ज़ोनल रेलवे कार्यालय शामिल हैं।

इस अवसर पर रेल और वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय रेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई। उन्‍होंने आज सुबह नई दिल्‍ली में सम्‍पूर्ण भारतीय रेल के लिए राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर स्‍मारक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर, श्री गोयल ने स्‍मारक कार्यक्रम ‘रन फॉर यूनिटी’ की अगुवाई की, जो नई दिल्‍ली स्‍टेशन के सैलून साईडिंग के पास से शुरू हुआ। रेल राज्‍य मंत्री श्री सुरेश सी. अंगडी, रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, बोर्ड के सदस्‍यों और रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी ‘रन फार यूनिटी’ में हिस्‍सा लिया। नार्दर्न रेलवे भारतीय स्‍कॉउट एंड गाइड एसोशिएशन जैसे स्‍वैच्छिक संगठनों, रेलवे सुरक्षा बल ने राष्‍ट्रीय एकता के मूल विषय पर पट्टिका सहित ‘रन फॉर यूनिटी’ में पूरे उत्‍साह से भाग लिया।

इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि अपना देश सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा। देश की अखंडता के लिए उनके अपार योगदान की वजह से उन्‍हें ‘लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने कहा कि यदि सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने देशी रियासतों की एकजुटता के लिए पहल न की होती तो देश के मानचित्र के बारे में कल्‍पना करना संभव नहीं हो पाता। भारतीय रेल के लिए भी देश को कई रियासतों के साथ जोड़ने में कठिनाई होती, क्‍योंकि इसके लिए अनुमति की जरूरत होती। भारतीय रेल राष्‍ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल का ऋणी है। सरदार पटेल ने देश में ‘सहकारिता आंदोलन’ की आधारशिला रखी, जिससे सीधे तौर पर हज़ारों किसान लाभान्वित हुए हैं। सरदार पटेल की जयंती पर, उन्‍होंने कहा कि अपने देश की एकता, सुरक्षा और विकास को कायम रखने के लिए सरदार पटेल के विचारों को अपनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर श्री सुरेश सी. अंगडी ने कहा कि सरदार पटेल आत्‍मानुशासन की शक्ति और उद्देश्‍य की भावना के प्रतीक थे। उन्‍होंने देश की अखंडता में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। हम राष्‍ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए सरदार पटेल के ऋणी हैं।     

            *****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एसकेएस/एसएस – 3907

 


(Release ID: 1589847) Visitor Counter : 303


Read this release in: English