सूचना और प्रसारण मंत्रालय

भारतीय सिनेमा का दायरा निश्चित तौर पर बॉलीवुड से कहीं अधिक है; विभिन्‍न भाषाएं, शैलियां एवं क्षेत्रीय परिवेश इसे और अधिक समृद्ध करते हैं : श्री कैमरन बैली, कलात्मक निदेशक, टीआईएफएफ


टीआईएफएफ में ‘इंडिया ब्रेकफास्‍ट – नेटवर्किंग सेशन’ का आयोजन


भारत और कनाडा फिल्‍मों के सह-निर्माण को सुविधाजनक बनाने के लिए विशिष्‍ट उपाय करेंगे



फिल्‍म निर्माण क्षेत्र में भारत को विश्‍व स्‍तर पर ‘ऑल-इन–वन गंतव्‍य’ के रूप में पेश किया गया

Posted On: 10 SEP 2019 11:30AM by PIB Delhi

टोरंटो अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव (टीआईएफएफ) 2019 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की  भागीदारी के दौरान मंत्रालय द्वारा अलग से इंडिया ब्रेकफास्‍ट-नेटवर्किंग सेशनका आयोजन किया गया। सुश्री अपूर्वा श्रीवास्‍तव, भारत की महावाणिज्‍य दूत, टोरंटो, श्री कैमरन बैली, कलात्‍मक निदेशक एवं सह-प्रमुख, टीआईएफएफ और भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस विशेष सत्र के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया।

 

इंडिया ब्रेकफास्‍ट-नेटवर्किंग सेशन

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभागियों को भारत में फिल्‍म निर्माण से जुड़ी अनुकूल नीतिगत पहलों एवं रूपरेखा के साथ-साथ फिल्‍म सुविधा कार्यालय में एकल खिड़की व्‍यवस्‍था के जरिए शूटिंग के लिए मंजूरी प्राप्‍त करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने आईएफएफआई के स्‍वर्ण जयंती संस्‍करण के लिए सहयोग एवं साझेदारी की संभावनाएं तालशी और इस वर्ष गोवा में होने वाले समारोह का हिस्‍सा बनने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म जगत को आमंत्रित किया।

 

  

श्री कैमरन बैली ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय सिनेमा और टीआईएफएफ के बीच अत्‍यंत मजबूत जुड़ाव है। उन्‍होंने भारतीय सिनेमा की व्‍यापक पहुंच पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका दायरा निश्चित तौर पर बॉलीवुड से कहीं अधिक है। उन्‍होंने विभिन्‍न शैलियों, भाषाओं एवं क्षेत्रीय परिवेश से भारतीय सिनेमा के और अधिक समृद्ध होने का उल्‍लेख किया, जो भारत में बड़े पैमाने पर बनने वाली कॉमेडी, संगीत, एनिमेशन के साथ-साथ फिल्मों की अन्य विधाओं में परिलक्षित होता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जहां भारत की तरह फिल्‍में बनाई जाती हैं।

इस सत्र के दौरान जाने-माने महोत्‍सव प्रमुख, अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म एसोसिएशन, फिल्‍म एजेंसियों और विभिन्‍न प्रोडेक्‍शन हाउस के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी हितधारकों ने भारत के साथ कारोबार करने में काफी रुचि दिखाई।

 

कनाडा के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ संवाद  

नीतिगत संपर्क बढ़ाने के तहत भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा सरकार के पदाधिकारियों से भी भेंट की, जिनमें सुश्री कैरन थॉर्न-स्‍टोन, प्रेसीडेंट एवं सीईओ, ओन्‍टारियो क्रिएट्स; सुश्री प्रेम गिल, सीईओ, क्रिएटिव बीसी, मेलिसा अमेर, उपनिदेशक, कनाडा मीडिया फंड, टेलीफिल्‍म कनाडा, इत्‍यादि शामिल हैं।  

 

कनाडा सरकार को फिल्‍मों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्‍म निर्माताओं के बीच सामंजस्‍य सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई विभिन्‍न पहलों से अवगत कराया गया।

 

भारत – फिल्‍में बनाने के लिए ऑल-इनवन गंतव्‍य

अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सवों, आयोगों और सरकारी निकायों ने भारत तथा आईएफएफआई 2019 के साथ साझेदारी करने की इच्‍छा जताई और इसके साथ ही नीतिगत रूपरेखा में हाल ही में किये गये बदलावों की सराहना की। यह जीवंत मीडिया और मनोरंजन उद्योग में निहित आकर्षक अवसरों को रेखांकित करता है, जिनके जरिए वैश्विक स्‍तर पर भारत को फिल्‍में बनाने के ऑल-इनवन गंतव्‍यके रूप में  पेश किया जा रहा है।

 

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/वाईबी – 2930   


(Release ID: 1584649)
Read this release in: English , Urdu , Marathi