मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

मेघालय के मुख्‍यमंत्री श्री कॉनराड संगमा ने केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री गिरि‍राज सिंह से भेंट की

प्रविष्टि तिथि: 20 AUG 2019 4:16PM by PIB Delhi

 

 

मेघालय के मुख्‍यमंत्री श्री कॉनराड संगमा ने आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री गिरिराज सिंह से भेंट की। इस दौरान राज्य में पशुपालन से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्‍य रूप से सुअर पालन विकास परियोजना पर विचार-विमर्श किया गया। राज्‍य सरकार के साथ राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को जल्‍द ही मेघालय में शुरू किया किया जाएगा। प्रस्‍तावित सुअर पालन विकास परियोजना से समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र में मांस की घरेलू उपलब्‍धता बढ़ जाएगी और इसके निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों को आजीविका के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही बेहतर प्रजनन स्‍टॉक के साथ सुअर पालन शुरू करने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता बढ़ेगी।  

 

केन्‍द्रीय मंत्री ने मेघालय के मुख्‍यमंत्री के साथ राज्‍य में मत्‍स्‍य पालन क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर भी विचार किया। यही नहीं, केन्‍द्रीय मंत्री ने मेघालय के मुख्‍यमंत्री को इस संबंध में हरसंभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया।

  

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/आरआरएस/वीके – 2539  
 


(रिलीज़ आईडी: 1582443) आगंतुक पटल : 358
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu