सूचना और प्रसारण मंत्रालय

श्री प्रकाश जावड़ेकर ने 10वीं जागरण फिल्म समारोह का उद्घाटन किया

Posted On: 18 JUL 2019 7:41PM by PIB Delhi

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने 18 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में 10वें जागरण फिल्म समारोह का उद्घाटन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XFMX.jpg

कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के स्वर्ण जयंती आयोजन को लेकर उनकी अध्यक्षता में गोवा में हाल में सम्पन्न संचालन समिति की बैठक के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को फिल्म उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया।  

श्री जावड़ेकर ने लोगों के जीवन में सिनेमा के महत्व और उसके प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों को आपस में जोड़ता है। उन्होंने भारत में सिनेमा के ऐतिहासिक विकास और भारत की सूक्ष्म शक्ति के एक वाहक के रूप में भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव के बारे में चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00277WR.jpg

श्री जावड़ेकर ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत को फिल्म उद्योग के एक केन्द्र के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल में कई कदम उठाए हैं। फिल्म कारोबार में आसानी के लिए फिल्म सुविधा कार्यालय के माध्यम से एक ही स्थान पर सभी प्रकार के निपटारे की प्रणाली विकसित करना इनमें शामिल है। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सिनेमा संग्रहालय के प्रस्तावित संकलनों के बारे में भी चर्चा की। इस वर्ष की शुरूआत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस संग्रहालय का शुभारंभ किया था।

सिनेमा को लोगों का एक माध्यम बताते हुए श्री जावड़ेकर ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश में सिनेमा के विकास के लिए एक सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003CNRP.jpg

इस कार्यक्रम में श्री अनिल कपूर, श्री केतन मेहता, सुश्री फराह खान, श्री शोबू यरलागड्डा, श्री राजीव मसंद और अन्य लोगों सहित फिल्म उद्योग की अनेक हस्तियां उपस्थित थीं।

  

****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एसकेएस/डीके2082

 



(Release ID: 1579459) Visitor Counter : 207


Read this release in: English , Bengali , Punjabi