वित्त मंत्रालय
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जापान के फुकुओका में 8-9 जून, 2019 के दौरान जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के साथ कई और संबंधित कार्यक्रमों एवं बैठकों में हिस्सा लिया
श्रीमती सीतारमण ने कराधान और डिजिटल अर्थव्यवस्था कंपनियों से संबंधित गंभीर मुद्दे और कर चोरी पर अंकुश लगाने की बात उठाई
वित्तमंत्री ने तेल निर्यातक और आयातक दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार पर अंकुश लगाने का आग्रह किया
वित्तमंत्री ने आर्थिक अपराधियों के कानूनी क्षेत्राधिकार से भागने का मुद्दा उठाया और ऐसे अपराधियों के खिलाफ एकजुट कार्रवाई का आह्वान किया
Posted On:
09 JUN 2019 8:47PM by PIB Delhi
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जापान के फुकुओका में 8-9 जून, 2019 के दौरान जी20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक और इससे संबद्ध कार्यक्रमों में भाग लिया। उनके साथ वित्त एवं आर्थिक मामलों के सचिव श्री सुभाष सी गर्ग, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के उप-गवर्नर डॉ विरल आचार्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
श्रीमती सीतारमण ने डिजिटल अर्थव्यवस्था कंपनियों द्वारा किए गए मुनाफे पर कर लगाने के लिए सही तरीका तय करने और लाभ आवंटन समाधान के मुद्दे को ठीक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्रीमती सीतारमण ने बेस इरोजन एंड प्रॉफिट शिफ्टिंग (बीईपीएस), डिजिटल अर्थव्यवस्था की कर चुनौतियों और जी20 के तत्वावधान में सूचना के आदान-प्रदान सहित कराधान एजेंडा के तहत की गई महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना करते हुए इन कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए जापान की अध्यक्षता को बधाई दी।
केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों की मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण से उत्पन्न कर चुनौतियों पर काम अगले साल होने वाले जी20 के नवीनीकरण के साथ एक नाजुक दौर में प्रवेश कर रहा है। इस संबंध में श्रीमती सीतारमण ने किसी देश की अर्थव्यवस्था के साथ अपने उद्देश्यपूर्ण और निरंतर संपर्क के साक्ष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवसायों की महत्वपूर्ण आर्थिक उपस्थिति की अवधारणा पर आधारित संभावित समाधान का पुरजोर समर्थन किया। यह अवधारणा भारत द्वारा संचालित की गई है और जी-24 सहित बड़ी संख्या में देशों ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2020 तक सर्वसम्मति-आधारित वैश्विक समाधान हो जाएगा जो समान और सरल होगा।
श्रीमती सीतारमण ने वैश्विक आधार पर वित्तीय खाते की जानकारी के स्वचालित आदान-प्रदान (एईवोआई) के शुरू होने का स्वागत किय। उन्होंने कहा कि 2018 में लगभग 90 संस्थानों ने सफलतापूर्वक वित्तीय खाते की सूचना का आदान-प्रदान किया। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कर चोरी करने वाले कर प्रशासन से अपने विदेशी वित्तीय खातों को छिपा नहीं सकेंगे। उन्होंने जी 20/वैश्विक मंच से आग्रह किया कि वे विकासशील देशों और वित्तीय केंद्रों सहित क्षेत्राधिकारों की पहचान कर स्वचालित आदान-प्रदान नेटवर्क का और विस्तार करें। गैर-आज्ञाकारी क्षेत्राधिकारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस संबंध में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रक्षात्मक उपायों के एक टूलकिट पर सहमति व्यक्त करने के लिए कहा जिसका इस्तेमाल इस तरह के गैर-अनुपालन वाले क्षेत्राधिकारों के खिलाफ किया जा सकता है।
इससे पहले, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती सीतारमण ने अंतर्राष्ट्रीय कराधान पर मंत्रिस्तरीय संगोष्ठी में भाग लिया और सत्र में कर चोरी रोकने के लिए चल रहे वैश्विक प्रयासों पर बात की। सत्र के दौरान उन्होंने अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण से उत्पन्न कर चुनौतियों पर भी बात की।
श्रीमती सीतारमण ने उन भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की बात उठाई जो कानून से बचने के लिए अपने देशों से भाग जाते हैं। उन्हेंने भारत में पारित भगोड़े आर्थिक अपराधियों के कानून के बारे में जानकारी दी जिसमें भगोड़े के देश लौटने तक अदालतों तक उन्हें पहुंच से वंचित करने का प्रावधान है। यह कानून उनकी संपत्तियों को जब्त करने और उन्हें बेचने से रोकने का भी प्रावधान करता है। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे आर्थिक अपराधियों को कानून का सामना कराने के लिए निकट सहयोग और समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वैश्विक चालू खाता असंतुलन पर जी20 को कड़ी नजर रखने की जरूरत है ताकि अत्यधिक वैश्विक अस्थिरता और तनाव से बचाव सुनिश्चित हो सके। वैश्विक असंतुलन ने उभरते बाजारों के विकास पर एक हानिकारक प्रभाव छोड़ा है। कुछ उन्नत अर्थव्यवस्थाओं की एकपक्षीय कार्रवाई से इन अर्थव्यवस्थाओं में निर्यात और निवेश के आवक में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने G20 से अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार में उतार-चढ़ाव से बचने और उन उपायों का अध्ययन करने का आग्रह किया जिससे तेल निर्यातक और आयातक दोनों देशों को लाभ पहुंचाया जा सके।
श्रीमती सीतारमण ने फुकुओका में एफएमसीबीजी बैठक के इतर ब्रिटेन के चांसलर श्री फिलिप हम्मोद के साथ द्विपक्षीय बैठक की और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में नजदीकी सहयोग के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की। बैठक में कर संबंधी मुद्दों पर दोनों देशों ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एके/एसके–1509
(Release ID: 1573795)
Visitor Counter : 415