रक्षा मंत्रालय

डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक गाइडेड बम का उड़ान-परीक्षण किया

प्रविष्टि तिथि: 24 MAY 2019 5:58PM by PIB Delhi

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने आज राजस्‍थान के पोखरण परीक्षण रेंज से एसयू-30एमकेआई विमान से 50 किलोग्राम वर्ग के इनर्शियल गाइडेड बम का उड़ान परीक्षण किया। गाइडेड बम ने सफलतापूर्वक रेंज हासिल करते हुए लक्ष्‍य पर काफी स्‍टीक रूप से निशाना लगाया।

मिशन के सभी उद्देश्‍य पूरे हो गए हैं। यह प्रणाली विभिन्‍न युद्ध हथियारों को ले जाने में सक्षम है।

***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एजी/आरएन1279


(रिलीज़ आईडी: 1572556) आगंतुक पटल : 346
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Marathi