निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष

Posted On: 21 MAY 2019 8:44PM by PIB Delhi

मतदान युक्‍त ईवीएम से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए निर्वाचन सदन में एक ईवीएम नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है जो चौबीसों घंटे कार्य करेगा। मतगणना के दौरान स्‍ट्रांग रूम में मशीनों को जमा रखना, स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा, स्‍ट्रांग रूम में अपने एजेंटों की तैनाती के लिए उम्‍मीदवारों को दी जाने वाली अनुमति, सीसीटीवी पर्यवेक्षण, ईवीएम मशीनों की आवाजाही समेत ईवीएम से संबंधित शिकायतों की सूचना नियंत्रण कक्ष के फोन नम्‍बर 011-23052123 (पांच लाइनें) पर दी जा सकती है।  


  ***

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/जेके/सीसी 1250

 


(Release ID: 1572377)
Read this release in: English , Urdu , Bengali